Yamunanagar की शिवपुरी कॉलोनी से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 1 महीने के मासूम का कत्ल कर दिया गया। कत्ल के आरोप बच्चे की मां पर लगे हैं। गांधीनगर पुलिस ने 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है।
यमुनानगर जिले की शिवपुरी कॉलोनी में दिल को झकझोर देने का एक मामला सामने आया है। एक मासूम जिसकी उम्र महज एक महीना थी। उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप बच्चे की मां पर लगे हैं। बच्चों के मर्डर का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर में हंगामा हुआ की मासूम कहां चला गया। बच्चों की मां अगल-बगल की बातें करने लगी। जब घर में रखी कपड़े की गठरी खोली तो बच्चों का शव उससे बरामद हुआ। शव मिलने के बाद घर में मातम छा गया। मासूम के पिता सुमित ने गांधीनगर थाने में बच्चे की मां पर शक जताया है।

उनका कहना है कि जब मासूम के बारे में पूछा गया तो कोमल कोई भी सही जवाब नहीं दे पाई। मासूम की मां कोमल से जब मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बच्चे की हत्या किस तरह की गई है। वह रात को मेरे पास सोया हुआ था। मच्छर ज्यादा होने की वजह से उसे अकेले लेटा दिया था। उसके बाद नहीं पता चला कि वह कहां गया। वही मासूम के दादा ने बहू कोमल पर हत्या का शक जताया है।

पिता सुमित की शिकायत पर पुलिस ने 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस स्टाफ जांच में जुट गई है कि बच्चे हत्या किस तरह की गई है और हत्या के पीछे का इरादा और कातिल कौन है।