डेंगू व मलेरिया के प्रति पोस्टर मेकिंग से बच्चों को दिया बीमारियों से बचाव का संदेश

यमुनानगर

यमुनानगर के बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर शिवालिक हाई स्कूल में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम मनजीत कौर ने बच्चों को मच्छरों से फैलने वाली डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का कराया गया आयोजन

स्वास्थय विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल भूपिंद्र सिंह सोढी ने की। इस दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव का संदेश दिया।

Whatsapp Channel Join

कार्यक्रम में बच्चों ने डेंगू से बचाव के लिए पोस्टर बनाए और उनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर भूपिंद्र सिंह सोढी, गुरमीत कौर, पूजा राणा, शिवानी सैनी सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।

डॉ. मनजीत कौर ने बताए डेंगू और मलेरिया से बचने के उपाय

मनजीत कौर ने कहा कि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा रहता है। दोनों ही बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती हैं। ऐसे में इनके शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अगर डेंगू या मलेरिया जैसे लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं। घर के कोनों में मच्छरों को भगाने वाले स्प्रे, कॉइल का इस्तेमाल करें। डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारी के लक्षण दिखने पर इसे गंभीरता से लें और खुद से कोई भी दवा न लें। ऐसे समय बाहर कम निकलें जब मच्छरों का आक्रमण सबसे ज्यादा होता है।