जमीनों का मंजर देख भाकियू(चडूनी) ने सरकार-प्रशासन को दी चेतावनी

यमुनानगर

गांव घेलड़ी और हेमामाजरा क़ी बर्बाद हुई जमीनों का मंजर देखकर भारतीय किसान यूनियन(चडूनी) जिला प्रधान मलकित सिंह ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन(चडूनी) व जिलाप्रधान मलकित सिंह ने कहा कि जल्द ही मुलाना मारकण्डा पुल से गेलड़ी तक मजबूत बांध बनाया जाए, नहीं तो मजबूरी में रोड़ जाम करने से भी हम पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर बराड़ा ब्लाक के उपप्रधान राजेंद्र राणा गेलड़ी और ज़िला प्रेस प्रवक्ता कुलवंत चहल माजरा, अश्विंद्र सिंह व गेलड़ी, हेमामाजरा और तंदवाल के बाढ़ पीड़ित किसान मज़दूर मौजूद रहें।