यमुनानगर तहसील में आज तहसीलदार पटवारियों और कानूगो के साथ मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग के दौरान दरबारी लाल नाम के व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। दरबारी लाल ने मीटिंग में मौजूद पटवारी के साथ बहस और गालीगलौच की। हंगामा करने के कुछ देर बाद वह व्यक्ति कुछ युवकों के साथ आया और एक पटवारी के साथ मारपीट करने लगा।
साथ ही नायब तहसीलदार कार्यलय में तोड़ फोड़ भी की। इतना ही नहीं दरबारी लाल ने पटवारी और तहसीलदार को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद वह मौके से फ़रार हो गया। इतना ही नही चंदे के नाम पर उनसे पैसे की मांग भी कर रहा था। वही इस मामले में थाना हुड्डा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस मामले में पटवारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
शांत रहने को कहा तो पटवारी को पीटा
लघु सचिवालय में स्थित तहसील में आज उस समय जमकर हंगामा हुआ जब कुछ युवकों ने तहसीलदार के कार्यालय में चल रही पटवारियों की बैठक में कुछ पटवारियों को पीटना आरंभ कर दिया। बीच-बचाव करने आए अभिषेक पटवारी का आरोप है कि जब उसने दरबारी लाल नाम के एक युवक को शांत रहने को कहा तो उसने कहा कि तू रुक अभी बताता हूं और बाहर चला गया।
थोड़ी देर में आठ दस युवकों के साथ आया और आते ही ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। गाली गलौच करते उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
फोन और मैसेज कर कई दिनों से दे रहा था धमकी
तहसीलदार जोगिंदर शर्मा ने आरोप लगाया कि आरोपी दरबारी लाल कई दिनों से उन्हें फोन और मैसेज कर रहा था और मैसज के द्वारा कह रहा था कि तुमने मुझसे दुश्मनी ले ली है। उन्होंने बताया कि दरबारी लाल चंदे के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था और मैंने उसे पैसे नहीं दिए। आज जब मीटिंग चल रही थी तो वह मीटिंग में आया उसे कुछ देर बाद आने के लिए कहा गया तो वह तैश में आ गया अभिषेक पटवारी ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उससे उलझ पड़ा।
थाना हुडा में जांच अधिकारी ज्ञान सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है की तहसीलदार पटवारियों की बैठक ले रहे थे कि दरबारी लाल ने आकर गाली-गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी दी इस संबंध में बनती कार्रवाई की जाएगी।