Yamunanagar में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें एक स्कूली बच्चों से भरी ऑटो रिक्शा(Auto) की बाइक(Bike) के साथ टक्कर हो गई। हादसे में कक्षा 3 की एक छात्रा की मौत हो गई और 6 अन्य बच्चे घायल(Injured) हो गए हैं।
बता दें कि प्रदेश के लोग महेंद्रगढ़ में हाल ही में हुए स्कूल बस के पलटने के हादसे के दुखद मामले को अभी तक नहीं भूल पाए थे और अब दूसरे हादसे ने स्कूल जा रहे बच्चों की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठा दिया है। मृतक छात्रा की पहचान हिमानी के रूप में हुई है। वह एसडी स्कूल जगाधरी वर्कशॉप में कक्षा 3 में पढ़ रही थी। सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वह अन्य बच्चों के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर वीना नगर यमुनानगर कैंप की ओर जा रही थी।

ऑटो रिक्शा में बच्चे थे, यमुनानगर के कमानी चौक पर रेड लाइट जंप करके निकल रहा था। इसी बीच ऑटो की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद छात्रा हिमानी ऑटो से रोड पर जा गिरी। उसे गंभीर चोट आने पर पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उसकी हालत और भी बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस की टीमें भी पहुंची। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है।