Half-burnt body found in the field

Yamunanagar : खेत में मिला अधजला शव, प्रत्यक्षदर्शी बोला- मुझे लगा पुतला है, शरीर पर चोट के निशान

CRIME यमुनानगर

हरियाणा के Yamunanagar से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुड़िया के पास खेत में एक अधजला शव मिला है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पहले हत्या की गई है उसके बाद शव को आग लगाई गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

यमुनानगर के बुड़िया इलाके में खेतों में आज एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान है। खेत में काम कर रहे मजदूर राजेश का कहना है कि रोजाना की तरह मैं खेत में पहुंचा तो दूर से एक अजीब सी चीज दिखाई दी। पास जाकर देखा तो लगा कि यह एक पुतला है।

2 31

हालांकि राजेश की समझ में कुछ नहीं आया लेकिन उसके हाथ पांव जरूर फूल गए। वह तुरंत सड़क किनारे एक चाय वाले को साथ लेकर जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो पता लगा कि यह एक अधजला शव है। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

Whatsapp Channel Join

पुलिस थाने में दी जानकारी

राजेश ने तुरंत नजदीकी लगते थाने में इसकी जानकारी दी। मौके पर बुड़िया चौकी इंचार्ज, जगाधरी थाना शहर एसएचओ, डीएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।जगाधरी थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि व्यक्ति के शरीर पर चोट के कई निशान है। हमारी प्राथमिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति कि पहले हत्या की गई है उसके बाद उसे जलाया गया है। हालांकि अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन उसकी बाजू पर दो नाम लिखे हैं।

3 22

यमुनानगर में 50 दिन के अंदर हत्या के बाद शव को जलाने का यह तीसरा मामला है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जलाने के पीछे हत्यारे का इरादा शख्स की पहचान को मिटाना है या फिर कुछ और। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की पहचान में जुट गई है तो दूसरी तरफ सभी पहलुओं की जांच कर हत्यारे तक पहुंचना भी है।