http://citytehelka.in/yamunanagar-me-army-helicopter-ne-ki-emergency-landing/

सेना के हेलिकॉप्टर ने ली इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला, गांवों वालों का लगा जमावड़ा

यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर के शादीपुर में अचानक से सेना के हेलिकॉप्टर को जमीन पर उतारना पड़ा। जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और 1 घंटे के बाद फिर से हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित उड़ान भरी।

हरियाणा के यमुनानगर के शादीपुर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि सेना के हेलिकॉप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आई जिसके वजह से शादीपुर के खेतों में उतारना पड़ा। लेकिन जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग हेलिकॉप्टर को देखने के लिए दौड़ पड़े। कुछ ही देर में सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। 1 घंटे के बाद हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी लेकिन इस बीच लोगों के लिए ये मनोरंजन का साधन बन गया।

तकनीकी खराबी के कारण उतारा हैलीकॉप्टर

Whatsapp Channel Join

प्रत्यक्षदर्शी रमेश का कहना है कि सुबह-सुबह में खेतों में काम कर रहा था अचानक से हेलिकॉप्टर गोल-गोल चक्कर काटने लगा तब मुझे कुछ समझ नहीं आया लेकिन कुछ ही देर बाद हेलिकॉप्टर को खाली खेत में उतारा गया। कुछ देर बाद बता चला कि ये सेना का हेलिकॉप्टर है औऱ इसमें तकनीकी खराबी आई है। नितेश औऱ जग्गू का कहना है कि करीब 1 घंटे बाद हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। गनीमत ये रही की तकनीकी खराबी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है