बदमाश बेखौफ: दिन दिहाड़े फैक्ट्री कर्मी से मारपीट कर छीने 49 हजार

यमुनानगर

गांव बलाचौर के निकट 5-6 नकाबपोश युवक मारपीट कर बाइक सवार फैक्ट्री कर्मचारी से 49,000 रुपए छीन कर फरार हो गए हैं। कर्मचारी ने एक नकाबपोश युवक की पहचान का दावा किया है। पुलिस ने राकेश के बयान पर मारपीट और छीनाझपटी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। नकाबपोश बदमास ने दिन-दिहाड़े फैक्ट्री के कर्मी से छीनाझपटी कर 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। कर्मी ने बताया की बदमाश बाइक पर सवार होकर आया और उससे मारपीट करने लगा।

अचानक से कर दिया हमला

Whatsapp Channel Join

जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एपी इंडस्ट्री में काम करता है। दोपहर 1 बजे के करीब वह अपने पड़ोसी मनोज कुमार के साथ बाइक से फैक्ट्री की ओर जा रहा था। दादूपुर हेड के समीप 5-6 युवक जिन्होंने चेहरा ढका हुआ था, उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह जैसे तैसे वहां से बचकर भाग निकले।

राकेश ने बताया कि उसने तुरंत घटना की जानकारी छछरौली पुलिस को दी। राकेश कुमार ने बताया कि शाम 6 बजे वह बालन की 49,000 की पेमेंट लेकर घर जा रहा था। अचानक शमशेर फॉर्म बलाचौर के निकट नकाबपोश युवकों ने अचानक रोड पर आकर उन पर हमला कर दिया। बाइक पर बैठा मनोज कुमार बचकर भाग लिया।

हथियार के बल से छीनकर ले गए पूरी पेमेंट

बदमाशों ने डंडों से हमला कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि हथियार के बल पर नकाबपोश युवकों ने उससे पूरी पेमेंट छीन ली और फरार हो गए। राकेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में एक युवक को पहचानने का दावा किया है। थाना छछरौली पुलिस ने राकेश कुमार की शिकायत पर मारपीट करने, छीनाझपटी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।