http://citytehelka.in/yamunanagar-me-tractor-trali-k-tool-box-se-lakhon-rs-chori-krne-ka-mamla-aaya-samne/

ट्रैक्टर के टूल बॉक्स से लाखों की नकदी गायब, मामला दर्ज

यमुनानगर

यमुनानगर के रादौर रोड पर चोरों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के टूल में रखे ढाई लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सहारनपुर के समसपुर गांव निवासी अफसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर किरायाना का सामान लेने के लिए आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के समसपुर गांव निवासी अफसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्राली से किराए का काम करता है। वह ट्रैक्टर-ट्राली में गांव समसपुर और कुतुबपुर के दुकानदारों का सामान लेने के लिए रादौर रोड पर आया था। उसने एक दुकान से सामान खरीदकर ट्राली में रखा। इसके बाद वो ट्रेक्टर के टूल बॉक्स में पैसे रखकर दूसरी दुकान पर सामान खरीदने के लिए चला गया। दुकान से वापिस आया तो उसे पैसे नहीं मिले।

ढ़ाई लाख रुपये हुए चोरी

अफसान ने बताया कि उसने ढाई लाख रुपये थैले में डालकर ट्रॉली के टूल में रख दिए थे। सामान खरीदने के बाद जब वह वापस आया तो वह ट्रॉली के टूल से रुपये निकालने लगा लेकिन पैसे नहीं मिले। तलाश करने के बाद भी नकदी का कुछ भी पता नहीं चला। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।

दुकान से नकदी 30 किलो तांबा चुराया

जगाधरी ने बताया कि चोरों ने दुकान से नकदी और 30 किलो तांबा चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। पुलिस को दी शिकायत में गोपाल नगर जगाधरी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसकी जडौदा गेट के पास बिजली के सामान की दुकान है। वह 10 सितंबर की दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। गल्ले में रखे सात हजार रुपये और 30 किलो तांबा गायब था। इस पर उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी।