ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर छीने हजारों रुपये, आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर

यमुनानगर के बीबीपुर के नजदीक ट्रक चालक अशरफ से 13 हजार रुपये लूटने वाले चारों आरोपियों को बूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लुटे हुए रुपये और वारदात में प्रयोग की गई इनोवा कार को बरामद किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

बूड़िया थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा ने बताया कि 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव अफजलगढ़ निवासी अशरफ ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह ट्रक ड्राइवर है। वह बुधवार को पांसरा फाटक से बीबीपुर की तरफ आ रहा था। जब उसने अपने ट्रक को बीबीपुर से क्रॉस किया तो तभी पीछे से इनोवा गाड़ी आई। उसने उससे आगे निकलकर ट्रक को रुकवा लिया।

जैसे ही उसने ट्रक को रोका तो इनोवा कार से चार बदमाश उतरे। बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और 13 हजार रुपये छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार हो गए। पुलिस कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को इनोवा कार सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।

उनसे ड्राइवर से छीने हुए पैसे बरामद कर लिए गए है। आरोपियों की पहचान बाबा कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ पहाड़ी, जितेंद्र गिरी उर्फ जग्गू, जोधी और मोनू उर्फ लिल्ला के रुप में हुई हैं।