Haryana के मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त ने Yamunanagar में सरस्वती स्कूल की शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी और खेल पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। योगेश्वर दत्त ने कहा कि कुछ खिलाड़ी राजनीति में उलझकर खेल को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “तीन-चार पहलवान ऐसे हैं जो कुश्ती को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं।”
विनेश फोगाट के मामले पर टिप्पणी
विनेश फोगाट के विवाद पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि इस मामले को बेवजह राजनीतिक रंग दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री और सरकार को भी इस साजिश में घसीटने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “एक खिलाड़ी को खुद पर ध्यान देना चाहिए। 100 ग्राम वजन का मामला था, और यह जानना खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।”

खेल नीति की सराहना
योगेश्वर दत्त ने भारत की खेल नीति की तारीफ करते हुए कहा कि देश में खेल के लिए बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने खेलो इंडिया प्रोजेक्ट और खिलाड़ियों को दी जा रही आर्थिक सहायता का उल्लेख करते हुए कहा, “आज ओलंपिक चैंपियन को 6 करोड़ रुपये, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट को 3 करोड़ और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट को 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। साथ ही, खिलाड़ियों को नौकरियां भी मिल रही हैं।”
नशे पर चिंता व्यक्त
देश में बढ़ते नशे पर चिंता जताते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा, “पंजाब में युवाओं ने नशे की वजह से अपनी जान गवाई है। हम केवल सरकार पर निर्भर नहीं रह सकते। माता-पिता और समाज को भी इस दिशा में मिलकर काम करना होगा। बच्चों पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है।”
खेल सुविधाओं में सुधार की गुंजाइश
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि खेल सुविधाओं में अब भी सुधार की गुंजाइश है। “पहले अच्छे कोच और स्टेडियम नहीं थे, लेकिन अब हर जगह स्टेडियम हैं और खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन योजनाएं चलाई जा रही हैं।” अंत में योगेश्वर दत्त ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल पर ध्यान दें और यदि राजनीति करनी हो, तो खेल से अलग होकर करें।