yamunanagar-patarkaaro ka virodh krke india gathbandhan ne lgai dusri emergency

Yamunanagar : पत्रकारों का विरोध करके INDIA गठबंधन ने लगाई दूसरी इमरजेंसी

यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर : INDIA गठबंधन की तरफ से कुछ चुनिंदा एंकर्स की लिस्ट तैयार की गई है। जिसमें कहा गया है कि INDIA गठबंधन के प्रवक्ता और नेता उनकी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में एंकर्स के साथ भाजपा के तमाम बड़े नेता और मंत्री उनके समर्थन में आ गए हैं।

इंडिया गठबंधन की तरफ से कुछ चुनिंदा पत्रकारों के विरोध को लेकर उठी आवाज अभी भी थमी नहीं है। बीजेपी के नेता और मंत्री INDIA गठबंधन के इस फैसले का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। अब इस कड़ी में नया नाम हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का जुड़ा है। कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के वक्त इमरजेंसी लगाई थी और अब दोबारा इमरजेंसी लगाने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस लोकतंत्र को नहीं मानती तभी तो वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से बचती है। INDIA गठबंधन के नेताओं को कुछ पत्रकारों के सवाल सहन नहीं होते तभी तो उन्होंने इस तरह का फैसला लिया है।

विपक्ष अभी भी बीजेपी से सवाल पूछ रहा

Whatsapp Channel Join

इंडिया का नाम भारत रखने को लेकर विपक्ष अभी भी बीजेपी से सवाल पूछ रहा है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भारत नाम बरसों से चला आ रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका नाम इंडिया रख दिया था। अभी से फिर से भारत किया जा रहा है। मैं पूछना चाहता हूं इसमें हर्ज क्या है, कांग्रेस को हर काम में कमी निकालने की आदत है।

Screenshot 622

सरकार जल्द फैसला लेने वाली

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में किसान धान की खरीद जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी भी धान की खरीद समय से पहले खरीदने को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसको लेकर किसानों ने प्रदर्शन भी किया है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार जल्द इस पर फैसला लेने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी सरकार है, जो तुरंत प्रभाव से मुआवजा और नुकसान की भरपाई करती है।

इन सवालों का विपक्षी नेता क्या देंगे जवाब

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने किसानों की धान खरीद को लेकर भी सरकार कपास रखा है, तो INDIA गठबंधन पर जमकर सियासी पर किया। अब देखना होगा कंवरपाल गुर्जर के इन सवालों का विपक्षी नेता क्या जवाब देते हैं।