हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव खारवन माजारी की रहने वाली नाबालिक लड़की का स्कूव से घर लौटते समय चार लड़को ने अपहरण करने की वारदात को अंजाम दिया। लड़की को लेकर इनोवा गाड़ी में डालकर ले जाते समय ग्रामीणों ने चारों लड़कों को पड़कर जमकर की धुनाई की। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर जगाधरी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने चारों युवको को ग्रामीणों की भीड़ से छुड़वाकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का नाम रितु है और वह कार्बन के गवर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा है आज उसका पॉलिटिकल साइंस का पेपर था जब वह पेपर देकर अपनी सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी तो रास्ते में इनोवा गाड़ी में सवार चार युवकों ने जबरन उसे गाड़ी में डालकर अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन मौके पर ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्रामीणों ने किया लाठी डंडों से जमकर वार
मामला यमुनानगर के गांव गांव खारवन माजारी का है जहां पर रितु नामक 12वीं कक्षा की छात्रा का पॉलिटिकल साइंस का पेपर था। जब वह स्कूल से पेपर देकर घर लौट रही थी तो उसी समय स्कूल के नजदीक इनोवा गाड़ी में सवार चार युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया। जैसे ही चारों युवक उसे नाबालिक लड़की को गाड़ी में डालकर जा रहे थे तो उसे समय ट्रैक्टर ट्राली आगे आ जाने के कारण लड़की को अगवा करके ले जा रही इनोवा को रास्ता नहीं मिला जिसके कारण ग्रामीणों ने गाड़ी पर लाठी डंडों से जमकर वार किया और इनोवा गाड़ी तोड़ दी।
पुलिस कर रही आरोपियों को बचाने का प्रयास- ग्रामीण
अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों कि अभी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद चारों लड़के छछरौली के रहने वाले हैं। लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर जगाधरी सदर थाना में इस मामले की शिकायती की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने उन चारों अपहरण युवाओं को बचाया है और उनको बचाने का प्रयास लगातार पुलिस कर रही है और उनके पक्ष में कोई भी संतोष जनक कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीण अभी तक सदर थाना जगाधरी में बैठे हुए हैं उनका कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा वह यहां से नहीं जाएंगे। पुलिस के आल्हा अधिकारियों को सूचना मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर कंवलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे हैं