Vegetable and fruit market commission agents have decided

Yamunanagar : सरकार के खिलाफ हड़ताल करने का सब्जी-फल मंडी आढ़तियों ने किया फैसला, बची हुई सब्जी होगी खराब

यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा सरकार के खिलाफ सब्जी-फल मंडी के आढ़ती हड़ताल करने का फैसला कर चुके हैं। जिसके तहत सब्जी मंडी के आढ़तियों ने 20 दिसंबर को प्रदेश की सभी मंडियां बंद रखने का ऐलान किया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 1 जनवरी से एक प्रतिशत फीस और सेस फिक्स किए जाने का नियम लागू करने की बात कही है। जिसका आढ़ती विरोध कर रहे हैं।

Screenshot 1329

यमुनानगर सब्जी मंडी के प्रधान अमृत वधावन का कहना है कि सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में कम माल बेचने वाले और ज्यादा माल बेचने वाले में कोई फर्क नहीं रखा गया है। सरकार द्वारा वसूल की जाने वाली राशि फिक्स कर दी गई है। जो कि सही नहीं है। इसका नुकसान कम आमदनी वाले को उठाना पड़ेगा, इसी को लेकर आढ़तियों में रोष है। उन्होंने कहा की कल शन्ति पूर्वक हड़ताल की काल की गई है। अपनी मांगो को लेकर सांकेतिक धरना दिया जाएगा।

Screenshot 1330

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में यह राशि शून्य थी, लेकिन कोरोना काल में प्रदेश की मौजूदा सरकार ने इस राशि को बढ़ाया था। हमारी यही मांग है कि इस राशि को शून्य किया जाए। वही मंडी में फड़ी लगाने वाले दुकनादार का कहना है कि इस स्ट्राइक से छोटे दुकानदारों को बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। आज अगर सब्जी बचेगी तो वो खराब हो जाएगी। कल स्ट्राइक है, कल दुकानें नही लगेगी और परसों तक सब्जी खराब हो जाएगी।

Whatsapp Channel Join