हरियाणा सरकार के खिलाफ सब्जी-फल मंडी के आढ़ती हड़ताल करने का फैसला कर चुके हैं। जिसके तहत सब्जी मंडी के आढ़तियों ने 20 दिसंबर को प्रदेश की सभी मंडियां बंद रखने का ऐलान किया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 1 जनवरी से एक प्रतिशत फीस और सेस फिक्स किए जाने का नियम लागू करने की बात कही है। जिसका आढ़ती विरोध कर रहे हैं।

यमुनानगर सब्जी मंडी के प्रधान अमृत वधावन का कहना है कि सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में कम माल बेचने वाले और ज्यादा माल बेचने वाले में कोई फर्क नहीं रखा गया है। सरकार द्वारा वसूल की जाने वाली राशि फिक्स कर दी गई है। जो कि सही नहीं है। इसका नुकसान कम आमदनी वाले को उठाना पड़ेगा, इसी को लेकर आढ़तियों में रोष है। उन्होंने कहा की कल शन्ति पूर्वक हड़ताल की काल की गई है। अपनी मांगो को लेकर सांकेतिक धरना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में यह राशि शून्य थी, लेकिन कोरोना काल में प्रदेश की मौजूदा सरकार ने इस राशि को बढ़ाया था। हमारी यही मांग है कि इस राशि को शून्य किया जाए। वही मंडी में फड़ी लगाने वाले दुकनादार का कहना है कि इस स्ट्राइक से छोटे दुकानदारों को बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। आज अगर सब्जी बचेगी तो वो खराब हो जाएगी। कल स्ट्राइक है, कल दुकानें नही लगेगी और परसों तक सब्जी खराब हो जाएगी।