ACP GANGARAM PUNIA

Yamunanagar : नववर्ष 2024 की दस्तक पर हुड़दंगियों को पुलिस का खास संदेश, Drink एंड Drive की तो भुगतना होगा भारी नुकसान

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

नया साल 2024 दस्तक देने वाला है। जिसके लिए केवल दो दिन का समय शेष बचा है। जाने वाले साल और नए साल को लेकर परिवार और दोस्त खास तरह की सेलिब्रेशन करते हैं ताकि नए साल को यादगार बनाया जा सके। लेकिन कई बार लोग जश्न में भूल जाते हैं कुछ मर्यादाएं। उससे न सिर्फ उन्हें नुकसान होता है दूसरे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ जाती है। साल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। लोगों ने अभी से साल 2024 को यादगार बनाने के लिए प्लानिंग कर ली है। ताकि आने वाले साल के पलों को खास बनाया जा सके।

यमुनानगर जिले के एसपी गंगाराम पूनिया ने जिले वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और इस नए साल को लेकर एक खास संदेश उन हुडदंगियों को दिया है। जो अपना तो नया साल खराब करते ही है बल्कि दूसरों के नए साल के जश्न को भी किरकिरा कर देते हैं।

4 5

एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि पुलिस की तरफ से 31 दिसंबर शाम से ही नाके और गस्त बढ़ाई जाएगी ताकि हुडदंगियों पर खास नजर रखी जा सके। एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा हम सड़कों पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अगर जिले में कोई भी आवारागर्दी करता है तो डायल 112 और नजदीक पुलिस थाना में इसकी सूचना जरूर दें।

3 21

यमुनानगर के डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने भी जिलेवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन दिनों फेस्टिवल सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की खास जरूरत है। डीसी मनोज कुमार ने आगे कहा कि इन दिनों कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। भीडभाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नए साल पर ध्यान रखें खुशी के पलों को गमों में न बदलने दे। सलीके से नए साल को मनाएं और लोगों की खुशियों को दोगुना करें।