हरियाणा में रोहतक जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में स्टाफ नर्स की ड्यूटी पर आई युवती लापता हो गई। युवती का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों ने उसे ढूंढा भी, लेकिन वह नहीं मिली। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। रोहतक शहर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की उम्र करीब 22 साल है। वह निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की ड्यूटी करती है।
पिता ने बताया कि वह सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे बेटी को अस्पताल में ड्यूटी पर छोड़कर आया था। इसके बाद वह घर वापस आ गया था। शाम को ड्यूटी खत्म होने के समय वह फिर से बेटी को लेने के लिए अस्पताल में गया था, लेकिन वहां पर उसकी बेटी नहीं मिली।
इस पर उसने अस्पताल के स्टाफ से भी पूछा तो उनका कहना था कि उसकी बेटी ड्यूटी पर ही नहीं आई। इसके बाद उसने बेटी के बारे में रिश्तेदारी और आसपास में भी पूछताछ की, लेकिन युवती का कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। उसकी बेटी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। जिसके कारण उससे संपर्क नहीं हो पा रहा। अपने स्तर पर तालाश करने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।