➤रोहतक में युवक सुमित की पीट-पीटकर हत्या, शव प्राइवेट अस्पताल के बाहर फेंका गया।
➤मृतक के होटल पार्टनर रौनक राणा और साहिल मलिक पर हत्या का शक, पैसों के लेनदेन को बताया जा रहा कारण।
➤पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए।
हरियाणा के रोहतक जिले में रविवार को एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव सिंहपुरा निवासी सुमित (हाल निवासी कैलाश कॉलोनी) के रूप में हुई है। सुमित ने पुराना आईटीआई रोड पर एक होटल खोला हुआ था, जिसमें रौनक राणा (पाकस्मा) और साहिल मलिक (कारोर) उसके पार्टनर थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 1 बजे सुमित अचानक घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा।
परिवार को सुबह 10 बजे से सुमित का फोन बंद मिला। दोपहर को रौनक राणा और उसका साथी विशाल ग्रेवाल थार गाड़ी में सुमित का शव एक निजी अस्पताल के बाहर फेंककर फरार हो गए। जैसे ही इस वारदात की जानकारी मिली, आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डेड हाउस भेजा गया। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सबूतों को एकत्रित किया गया।
सुमित के चाचा अजमेर सिंह ने बताया कि सुमित और उसके पार्टनर रौनक राणा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। उन्हें शक है कि इसी रंजिश के चलते रौनक और उसके साथियों ने सुमित की हत्या कर दी।
वहीं पुलिस ने अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। थार गाड़ी पर टेम्परेरी नंबर प्लेट लगी थी, जिससे आरोपियों की पहचान में थोड़ी दिक्कत आ रही है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आर्य नगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।