21 09 2020 marpeet 20776724 11453819

Faridabad में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, Market के पास पड़ा मिला शव

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद जिलें में एक युवक की पीट पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक रात को घर से बाहर किसी के पास रुपए लेने के लिए गया था। लेकिन वापिस घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सीआईए व फोरेंसिक टीम मामले में जांच कर रही है। दिवाली पर हुई बेटे की हत्या के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है।

फरीदाबाद पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि एनआईटी क्षेत्र में तिकोना पार्क कार मार्केट के पास एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान मृतक की पहचान सी ब्लॉक निवासी अजय (26) के तौर पर हुई। उसकी मां व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। शव पर चोट के निशान हैं और माना जा रहा है कि युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है।

मृतक की उम्र थी 26 साल

Whatsapp Channel Join

अजय की मां ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। इनमें से उनके बेटे की कल देर रात हत्या कर दी गई। उसकी उम्र लगभग 26 साल है। वह खाना खाकर अपने घर में आराम कर रहा था। इसके बाद बोला कि मैं बाहर किसी से पैसे लेने जा रहा हूं। लेकिन पैसे लेने के बाद वह रात को घर नहीं लौटा। सुबह सूचना मिली कि उसके बेटे को मार दिया गया है।

त्योहार पर युवक की हत्या से ब्लॉक में छाया मातम

दिवाली पर्व से 2 दिन पहले युवक की हत्या से सी ब्लॉक में मातम पसर गया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। सीआईए ओर पुलिस की अन्य एजेंसियां मर्डर के इस मामले में तह में जाने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस की जांच जारी है।