Young man brutally murdered in Sonipat

Sonipat में बेरहमी से युवक की हत्या, खाली plot में मिला शव, private part पर भी किया weapon से वार, खाना खाकर घर से निकला था Pradeep

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई। पुलिस ने उसके शव को एक खाली प्लाट में पाया और उस पर हथियार से किए गए वार के निशान हैं। घटना बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

बता दें कि शव की पहचान प्रदीप नाम के युवक के रूप में हुई है। प्रदीप उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली गांव सरहेना के निवासी था। जो कि सोनीपत के गांव बड़ी में किराए के कमरे में रहा करते था। शनिवार की रात को प्रदीप खाना खाने के बाद कमरे से निकला, लेकिन उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली। जिसका शव सोमवार को बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के खाली प्लाट में खून से लथपथ हालत में मिला। पुलिस ने शव की पहचान कर ली और छानबीन शुरू कर दी। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए, ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

download 4

पुलिस के अनुसार प्रदीप को तेजधार हथियार से वार किया गया है। उसके पूरे शरीर पर हथियार के निशान हैं और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला हुआ है। अभी तक हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखा है और परिजनों के बयान के बाद पोस्टमॉर्टम करवाने की योजना बना रही है। जल्द ही आरोपियों की तलाश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Whatsapp Channel Join