young man SHOT HIMSELF

Panipat : ‘अपनी मौत का मैं खुद जिम्मेदार’, इस जिंदगी से परेशान था, इसलिए मर रहा हूं

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर की हनुमान कॉलोनी में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। घटना का पता उस वक्त लगा, जब काफी देर से उससे परिजनों व उसके दोस्तों का संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद उसे तलाशते हुए उसके संभावित ठिकाने पर गए। तो वहां उसे खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ देखा। आनन फानन में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। वहीं पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

बताया गया है कि युवक के पास से एक सुसाइड मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। उसने लिखा है कि – मैं साहिल कश्यप, अपने होश हवास में खत लिख रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं। मेरे मरने के बाद कोई और मेरी मौत का जिम्मेदार नहीं होगा मैं खुद हूं। अपने होशो हवास में हूं। मैं खुद मर रहा हूं। मैं जिंदगी से बहुत परेशान था, इसलिए मैं मर रहा हूं। कृपया करके मेरे मौत का जिम्मेदार किसी को न ठहराया जाए।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान साहिल कश्यप निवासी कुटानी रोड हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई है। जिसकी उम्र लगभग 29 साल है। साहिल शनिवार सुबह अपने घर से निकलकर हनुमान कॉलोनी स्थित शराब के खुर्दे पर गया। बताया जा रहा है यह खुर्दा युवक का ही था। यहां जाने के बाद उसने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद के सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की नवंबर 2022 में ही शादी हुई थी। उसका बड़ा भाई राहुल उर्फ झटका पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आपराधिक किस्म का है जो कि कई मामलों में विचाराधीन हैं। घटना की सूचना मिलते ही किला थाना प्रभारी डीएसपी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एफएसएल की संयुक्त टीम ने मौके से सभी आवश्यक साक्ष्यों को जुटाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join