Young man who went to Italy in search of job dies in Libya

Jind : नौकरी की तलाश में इटली गए युवक की लीबिया में मौत, एजेंटों ने टॉर्चर कर की हत्या

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद से नौकरी की तलाश में इटली जा रहे युवक की लीबिया में एजेंटों ने टॉर्चर कर हत्या कर दी। युवक विकास 28 साल का था। इसकी जानकारी उन्हें पाकिस्तानी नंबर से मिली। मंगलवार को इस मामले में परिजन एसपी से मिले। उन्होंने 3 एजेंटों चीका निवासी संदीप उर्फ सोनू, कैथल निवासी देवेंद्र, बिदराणा निवासी धोला के खिलाफ शिकायत दी है।

एसपी को दी शिकायत में लोन गांव निवासी दीपक ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास नौकरी ढूंढ रहा था। जिसके लिए उनका संपर्क चीका निवासी संदीप उर्फ सोनू, कैथल निवासी देवेंद्र, बिदराणा निवासी धोला से हुआ। उन्होंने उसके भाई को इटली भेजकर काम दिलवाने की बात कही। इस पर तीनों ने उनसे 13 लाख रुपए मांगे। इटली भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाया जिसके बाद दिसंबर 2022 में उसके भाई के पास इन तीनों एजेंटों ने फोन किया। उन्होंने कहा कि उसे इटली भेज देंगे। अगले ही दिन उसका भाई इनके पास गया और वहां से इटली भेजने के नाम पर उसे कई देशों में घुमाया।

पिछले एक साल से एजेंटों ने बनाया हुआ था बंधक

Whatsapp Channel Join

जमीन बेचकर 25 लाख भेजे जिसके बाद वह पिछले लगभग एक वर्ष से लीबिया में ही एजेंटों ने बंधक बनाया हुआ था। बार-बार फोन करके उनसे 25 लाख रुपए भी मंगवाए। इसके लिए उन्होंने अपनी एक एकड़ जमीन बेचनी पड़ी। दो दिन पहले भी उसके भाई का उनके पास फोन आया था कि वह इटली के लिए नहीं निकाल रहे, जबकि उसको भूखा प्यासा रहना पड़ रहा है।

पाकिस्तानी युवक के मोबाइल नंबर से मिली जानकारी

जिसके बाद 11 दिसंबर की रात उसके भाई की हत्या कर दी गई। वहीं पर उसको दफना दिया गया। इसकी जानकारी उनको किसी पाकिस्तानी युवक के मोबाइल नंबर से प्राप्त हुई। इसमें उसके भाई की मृत अवस्था की फोटो भी डाली हुई है। परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई की तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।