Youth arrested with illegal weapons in Panipat

Panipat में अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, 5 देसी पिस्तौल व 6 मैगजीन बरामद

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर में गेस्ट हाउस के पास गंदे नाले पर पुलिस ने एक आदमी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास अवैध हथियार थे। युवक के पास 5 देसी पिस्तौल और 6 मैगजीन थे। उसने इन्हें एक थैले में डालकर हाथों में लिए हुए बिना डरे पैदल-पैदल जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सिटी थाना पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, हाई कोर्ट संजय ने बताया कि वह साआईए-थ्री यूनिट में काम कर रहा है। उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक रेलवे फाटक की ओर से रेस्ट हाउस के साथ लगते गंदा नाले की पुलिया से होता हुआ जीटी रोड से शहर की ओर जा रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम को बुलाया और गंदा नाला पर पहुंचा। वहां उन्होंने एक युवक को देखा, जो तत्परता से दौड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ में उसकी पहचान की। युवक ने अपनी पहचान इकराम पुत्र इकबाल बताई, जो सुभाष बाजार वार्ड नंबर 10 में रहता है। उसके साथ सफेद थैले में 5 देसी पिस्तौल और 6 मैगजीन मिले, जो सभी अनलोड थे।