(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि निरंकारी यूथ सिम्पोजियम सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के विशाल एवं प्रगतिशील दृष्टिकोण का जीवंत रूप है, जहां हजारों की संख्या में युवा बहनें और भाई आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने के सूत्र को सांझा करेंगे और सीखेंगे।
बता दें कि पानीपत के खंड समालखा स्थित गांव भोड़वाल माजरी के संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर 1 से 3 दिसबर तक युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निरंकारी यूथ सिम्पोजियम में पहुंचकर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज का आशीष प्राप्त किया। समालखा में भोड़वाल माजरी स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर आयोजित निरंकारी यूथ सिंपोसियम में पहुंचने पर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान युवाओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जन को जागरूक करने का प्रयास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन के माध्यम से कार्यक्रम में एकजुट हुए करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों को नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि सब संत, गुरुओं, महात्माओं और जनता को साथ आना होगा।
युवा शब्द का संधि विच्छेद करते हुए वायु के उदाहरण से किया युवाओं को जागरूक
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं द्वारा की गई प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि आज के समय में अधिकांशतः युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण न होने की वजह से गलत संगति को अपनाते हुए अनेक प्रकार के नशे की लत की सहायता लेते हुए उसके अधीन हो जाते हैं। जिससे न केवल वह स्वयं अपितु परिवार एवं समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
उन्होंने युवा शब्द का संधि विच्छेद करते हुए वायु के उदाहरण से समझाया कि जिस प्रकार वायु यदि सही दिशा में बहे तो वह खुशबू प्रवाहित करती है। गलत रूप ले तो वह आंधी बन जाती है, जो विनाश का कारण बनती है। ठीक इसी भांति युवाओं द्वारा उठाया गया हर एक गलत कदम समाज के लिए हानिकारक बन जाता है, जबकि सही कदम देश को उन्नति पर ले जाता है।
हरियाणा, दिल्ली एवं एनसीआर से करीब 25000 नौजवानों पहुंचें
समालखा स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर आयोजित युवा उत्सव में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता रमित के साथ-साथ मिशन के कई अधिकारी भी इस अधिवेशन में सम्मिलित हुए।
सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की ओर से निरंकारी यूथ फोरम का शुभारंभ करने के उपरांत युवा श्रद्धालुओं द्वारा बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर छठा का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें उन्होंने शारीरिक व्यायाम, क्रीड़ा एवं लोक नृत्य के माध्यम से अपने सुंदर भावों को प्रदर्शित किया। इस मौके पर हरियाणा, दिल्ली एवं एनसीआर से करीब 25000 से ज्यादा नौजवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।