➤कुरुक्षेत्र होटल में युवक का सुसाइड
➤मृतक की पहचान प्रवीन कुमार के रूप में
➤पुलिस जांच जारी, परिजनों के बयान बाकी
कुरुक्षेत्र में एक युवक द्वारा होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय प्रवीन कुमार निवासी जिंजरपुर के रूप में हुई है। प्रवीन का NIT मार्केट में हेयर-ड्रेसर का काम था। बताया जा रहा है कि वह सोमवार रात करीब 8 बजे होटल में ठहरा था। होटल कर्मचारियों के अनुसार, रात के समय कोई असामान्य गतिविधि नजर नहीं आई, लेकिन सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ को शक हुआ।
कमरे का दरवाजा खोलने पर प्रवीन का शव फंदे से लटका मिला। सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।

