Panipat के इसराना के गांव नौल्था के तीन युवा खिलाड़ियों ने हाल ही में फिलीपींस में आयोजित नौकायन वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अजय कुमार ने सीनियर वर्ग में जबकि रिंकू और अंकित ने जूनियर वर्ग में इस सम्मान को हासिल किया। प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चली, जिसमें विश्व स्तर की 25 टीमों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए गांव के सरपंच बलराज सिंह जागलान और नौल्था डूंगराण के सरपंच पति नीरज शर्मा पानीपत गोहाना जीटी रोड पर बने टोल प्लाजा पहुंचे।
टीम के कोच विजेंद्र सिंह, जो भीम अवार्ड से सम्मानित हैं, ने बताया कि उनकी टीम ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास होगा कि अगली इवेंट में हम गोल्ड मेडल अवश्य जीतेंगे।”
सरपंच बलराज सिंह जागलान ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन इनको निखारने के लिए अच्छे कोच की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नौल्था गांव से 9 खिलाड़ी प्रो कबड्डी खेल रहे हैं।
खेल स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा
सरपंच ने यह भी बताया कि हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री कृष्णा पवार ने गांव के युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनाने का फैसला किया है। इसके लिए 72 लाख की ग्रांट मंजूर की गई है, जिसमें से आधा पैसा आ चुका है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अजमेर सिंह, रामपत सिंह, कृष्ण लाल, विजय सिंह और हजारों युवा मौजूद रहे।