➤हिसार में कैंडल मार्च के दौरान युवक ने किया हवाई फायर
➤पीएम मोदी, राहुल गांधी, सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर अपशब्द
➤पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू की
हिसार के हांसी में मनीषा केस को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब एक युवक ने मंच पर आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को लेकर अपशब्द कहे। यही नहीं, गुस्से से भरे युवक ने पिस्टल लहराते हुए मंच से हवा में लगातार तीन फायर कर दिए।
यह घटना उस समय हुई, जब कैंडल मार्च समाप्ति की ओर था और आयोजक अपने विचार रख रहे थे। तभी युवक हाथ में माइक और पिस्टल लेकर सामने आया। उसने नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं और धमकी भरे अंदाज में कहा कि “ऐसे ही फायर होंगे।” इसके बाद युवक ने पिस्टल से तीन गोलियां हवा में दाग दीं।
मौके पर मौजूद भीड़ इस घटना से हक्का-बक्का रह गई। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
हांसी के सिटी थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। युवक के हुलिए और बोली के आधार पर आसपास के इलाकों में सुराग जुटाए जा रहे हैं। SHO ने कहा कि यह गंभीर अपराध है। सार्वजनिक स्थल पर हथियार लहराना और फायरिंग करना कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि वीडियो की सही लोकेशन और समय का भी पता लगाया जा रहा है, क्योंकि इसे कई बार शेयर किया गया है। SHO ने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक दंडित किया जाएगा।