पंचकूला स्थित सेक्टर-6 के अस्पताल से एक बड़ा ही दुखद मामला सामने आया है।जहां अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और बाद में चंडीगढ़ पीजीआई में दर्दनाक की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक युवक तीसरी मंजिल से खाना लेने के लिए जा रहा था।वह नशे की आदत से छुटकारा पाने के लिए हॉस्पिटल में आया था। मृतक युवक की पहचान देवेंद्र पाल सिंह (35), निवासी गांव नाडा के रूप में हुई है।
हादसे के दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि ये हादसा सिर्फ और सिर्फ जल्दबाजी के चलते हुआ।चूंकि मनसा देवी मंदिर से लंगर बांटने के लिए आने वाले लोग काफी जल्दबाजी करते हैं। दूसरे वार्ड से तीसरे वार्ड में मात्र 10-15 मिनट ही रुकते हैं। इसलिए मृतक मरीज भी खाने लेने की हड़बड़ाहट में काफी जल्दी भागा था। जिसके चलते उसका बैलेंस बिगड़ा और उसकी अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उसकी गिरकर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र ओला-उबर कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था।वह परिवार का खर्चा वहन करने वाला एकमात्र सहारा था। वह अपने पीछे मां-बाप, दो बेटियां व पत्नी को छोड़ गया है।
नशे से निजाद पाने के लिए अस्पताल आया था मृतक
जानकारी के अनुसार देवेंद्र पाल अस्पताल में नशा की आदत से पीछा छुड़ाने के लिए परिवार के साथ आया था और वह चौथी मंजिल पर था। मनसा देवी मंदिर से अस्पताल में रात को लंगर आता है। जिसे लेने के लिए वह तीसरी मंजिल पर जा रहा था।तभी सीढ़ियों से उतरने के दौरान ग्रिल से उसका हाथ छूट गया। बैलेंस बिगड़ने के चलते वह अस्पताल की बेसमेंट में जा गिरा। युवक को गिरता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई।आनन फानन लोग घायल को इमरजेंसी वार्ड में ले गए। जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। जहां देर रात 3 बजे युवक ने दम तोड़ दिया।