benefits of lemon

Lemon Benefits : नहीं जानते होंगे नींबू के जबरदस्त फायदे

Ayurvedic Tips Desi Nuskhe Health

Lemon Benefits : नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट का बहुत अच्छा स्त्रोत भी है। रिसर्च के अनुसार विटामिन सी व एंटीऑक्सीडेंट दिल को हेल्दी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ख़ासतौर पर हृदय संबंधी बीमारियों व स्ट्रोक को रोकने में सहायक होता है। नींबू का नियमित रूप से सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में सुधार होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है। वजन कम करने और पाचन प्रणाली को बेहतर बनाने में भी नींबू उपयोगी है।

यदि किसी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है, तो उसे हर रोज नींबू पानी का सेवन करना चाहिए। पेट दर्द होने पर आधा कच्चा नींबू का छिलका पीसकर खाने से आराम मिलता है। दस्त की परेशानी होने पर छाछ में नींबू का रस मिलाकर पीने से आराम मिलता है। हैजा होने पर भोजन से पहले दो नींबू का रस पीएं। नींबू रस में मिश्री मिलाकर पीना भी फायदेमंद रहता है।

नींबू के फायदे

नींबू में मौजूद सिट्रेट किडनी में स्टोन्स बनने से रोकता है, इसलिए किडनी के लिए भी रोजाना लेमन जूस लेना लाभदायक है। गठिया में नींबू के रस में अदरक व काला नमक मिलाकर लेने से लाभ होता है। लिवर के विकार दूर करने और उसे ठीक रखने के लिए गुनगुने पानी में मिश्री व नींबू का रस मिलाकर सुबह चाय की तरह पीएं। यदि रक्तस्त्राव हो रहा हो, तो एक कप गर्म दूध में आधा नींबू निचोडकर तुरंत पीएं। लेकिन ध्यान रहे, इसका इस्तेमाल एक-दो बार से ज्यादा न करें। गर्मियों में प्यास बहुत अधिक लगती है, ऐसे में नींबू का शरबत पीएं। इससे अधिक प्यास लगने की समस्या दूर होगी।

पेड़ में कीड़े होने पर नींबू के पत्ते के रस में शहद मिलाकर लेने से कीड़े मर जाते है। आधा टीस्पून नींबू का रस तीन-तीन घंटे के अंतराल पर लेते रहने से जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है। विषैले कीड़-मकौडे के काटने पर उस जगह पर नींबू का रस लगाएं। चेहरे के कील-मुंहासों को दूर करने के लिए नींबू के रस में शहद मिलाकर लगाएं।

हेल्थ अलर्ट

अत्यधिक नींबू के सेवन से अल्सर की समस्या हो सकती है। रिसर्च के अनुसार ज्यादा नींबू पानी पीने से टॉन्सिल व गले में घाव-दर्द की परेशानी हो सकती है। दही के साथ नींबू न लें, वरना एलर्जी, सर्दी-जुकाम हो सकती है। पपीते के साथ नींबू का सेवन न करें।

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *