Rule Change

Rule Change : 1 जून से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जरुर जान लें वरना होगी बड़ी दिक्कत

जरुरत की खबर बिजनेस

Rule Change : मई का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे है और 1 जून से कई बदलाव होने जा रहे है। इन बदलावों का सीथा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

हर महीने की पहली तारीख को देश में कई बड़े बदलाव होते है। अब मई का महीना खत्म होने को है। कुछ ही दिनों में जून का महीना शुरु हो जाएगा। 1 जून से कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकिंग नियमों तक शामलि है। इन सभी बदलावों से अवगत होना आपके लिए जरूरी है। आइए जानते है कि 1 जून से क्या बड़े बदलाव होने जा रहे है।

  1. एलपीजी सिलेंडर

देश में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बदलती है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत ऑयल मार्केंटिग कंपनियां तय करती है। कंपनियों ने 14 किलों के घरेलू और 19 किलों के कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय कर दिए है। इसके साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी तय कर दी गई है। ऐसे में 1 जून को गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ऑयल मार्केंटिंग कंपनियां 1 जून को गैस सिलेंडर के दाम तय करेंगी।

  1. आधार कार्ड अपडेट

UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री अपडेट करने की तारीक 14 जून तक बढ़ा दी है। आधार धारक आसानी से आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। हालांकि ऑफलाइन अपडेट यानी आधार केंद्र पर जाने पर प्रति अपडेट 50 रुपये का चार्ज देना होगा।

  1. वाहन चलाने के नियम

देश में ड्राइविंग की उम्र 18 साल है। अगर 18 साल से कम उम्र का कोई नाबालिग गाड़ी चलाता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता पकड़ा गया तो उसे 25 हजार रुपये क जुर्माना देना होगा। इसके अलावा नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं मिलेगा।

1 जून से देश में ट्रैफिक नियम भी बदले जा रहे है। नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम जून से लागू होंगे। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

  1. जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने जून महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची की घोषणा कर दी है। अगले महीने बैंकों में 10 दिन की छुट्टी रहेगी। साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक 6 दिन बंद रहेंगे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *