अगर आप iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp अगले साल से इन पुराने आईफोन मॉडल्स पर अपनी सेवाएं बंद कर देगा। कंपनी 15.1 से पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट खत्म करने जा रही है, जिसका मतलब है कि इन iPhones पर WhatsApp और WhatsApp Business एप्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स, जो अब तक iOS 12.5.7 पर चल रहे हैं, अगले साल मई 2025 से WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इन पुराने फोन की संख्या अब बहुत कम हो चुकी है, लेकिन इस फैसले से प्रभावित होने वाले यूजर्स के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है।
क्या करना होगा?

आपके पास दो ऑप्शन हैं – या तो अपने आईफोन को नए iOS वर्जन पर अपडेट करें या फिर नया, WhatsApp कम्पैटिबल iPhone खरीदें। अब सवाल ये है, क्या ये कदम पुराने आईफोन यूजर्स को मजबूर कर देगा अपने डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए?