हिमाचल में अंग्रेजी शराब महंगी 2

अंग्रेजी शराब महंगी, प्रति बोतल 200 रुपये तक बढ़े दाम

हिमाचल प्रदेश हरियाणा
  • सरकार ने अंग्रेजी शराब के दाम 200 रुपये तक बढ़ाए।
  • एमएसपी से एमआरपी पर वापस लौटी नीति, ठेकेदार स्वयं लाभांश तय नहीं कर सकेंगे।
  • शराब ठेकों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य, अधिकारियों के फोन नंबर भी होंगे शामिल।

liquor price hike: हिमाचल घूमने का प्‍लान बना रहे और शराब के भी शौकीन हो तो जेब जरा ढीली करनी होगी। पहाड़ों में अब अंग्रेजी शराब के शौकीनों को अब अधिक कीमत चुकानी होगी। हिमाचल सरकार ने अंग्रेजी शराब के दाम प्रति बोतल 200 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। कर एवं आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरें जारी कर दी हैं। इस बार सरकार ने एक साल बाद ही एमएसपी (न्यूनतम विक्रय मूल्य) से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर लौटने का निर्णय लिया है। अब ठेकेदार अपनी मर्जी से लाभांश तय नहीं कर सकेंगे, बल्कि सरकार द्वारा निर्धारित एमआरपी पर ही शराब बेची जाएगी।

वर्ष 2024 में अंग्रेजी शराब को दो श्रेणियों में बांटा गया था—लो ब्रांड और हाई ब्रांड। लो ब्रांड की शराब पर 15% और हाई ब्रांड की शराब पर 30% लाभांश तय किया गया था। इस वर्ष घोषित एमआरपी में इन निर्धारित लाभांशों से भी अधिक वृद्धि हुई है। सरकार को ठेकों की ऊंची नीलामी के कारण मजबूरी में एमएमसी (मिनिमम सेल प्राइस) से एमआरपी पर वापस लौटना पड़ा है।

चंडीगढ़ मॉडल पर लिया था निर्णय

वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की तर्ज पर शराब बेचने का निर्णय लिया था। इस नीति के तहत शराब की बोतलों पर एमआरपी की जगह एमएसपी अंकित किया गया था, जिससे ठेकेदारों को अपनी मर्जी से लाभांश जोड़ने की छूट दी गई। सरकार का उद्देश्य पड़ोसी राज्यों के साथ प्रतिस्पर्धा बनाए रखना और अवैध शराब पर नियंत्रण रखना था। हालांकि, हिमाचल में अधिक बेस प्राइस पर ठेके बिकने से यह मॉडल ज्यादा कारगर नहीं रहा।

Whatsapp Channel Join

पिछले वित्तीय वर्ष में कर एवं आबकारी विभाग को 2600 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि इस वर्ष सरकार ने 2800 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।

रेट लिस्ट अनिवार्य, अधिक कीमत वसूलने पर शिकायत संभव

सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी शराब ठेकों पर ब्रांड के अनुसार रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के कर एवं आबकारी निरीक्षक का फोन नंबर भी सूची में अंकित किया जाएगा। यदि कोई ठेकेदार एमआरपी से अधिक कीमत वसूलता है, तो ग्राहक सीधे अधिकारी को शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

प्रमुख ब्रांडों की नई कीमतें

शराब का ब्रांडएमएसपी 2024एमआरपी 2025
ब्लैक डॉग₹1254₹1750
100 पाईपर₹1228₹1650
ब्लैंडर प्राइड₹856₹1025
8 पीएम प्रीमियम ब्लैक₹551₹715
रॉयल चैलेंज₹560₹725
ऑल सीजन₹560₹725
ऑफिसर च्वाइस₹432₹535
रॉयल स्टैग₹650₹750