- पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का रिमांड चार दिन और बढ़ा
- एनआईए, आईबी व मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ के बाद रिपोर्ट तैयार की, सिविल पुलिस ने भी की गहन जांच
- अभी तक वकील नहीं कर पाई ज्योति, पिता बोले– “पैसे नहीं हैं”, रिश्तेदारों ने भी तोड़ा साथ
Jyoti Malhotra espionage case
: हरियाणा के हिसार जिले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क और देश की संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनका यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ पहले ही चर्चा में रहा है। अब इस मामले में हिसार कोर्ट ने चार दिन की अतिरिक्त पुलिस रिमांड मंजूर की है, जिसमें अभी और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस के अनुसार, एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण), आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें पिछले तीन दिनों से रिमांड पर ज्योति से पूछताछ कर चुकी हैं और अलग-अलग पहलुओं पर जांच रिपोर्ट तैयार की है। बुधवार को कोई केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ के लिए नहीं आई, लिहाज़ा सिविल थाना पुलिस ने खुद जेल में जाकर इंस्पेक्टर निर्मला के नेतृत्व में पूछताछ की। उनसे यूट्यूब पर पाक यात्रा के वीडियो, तीन बार पाकिस्तान जाने, और पहलगाम की घटना के बाद बनाए गए वीडियो पर भी सवाल पूछे गए।
रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक डिटेल रिपोर्ट तैयार कर वीरवार को कोर्ट में पेश की। कोर्ट ने चार दिन की अतिरिक्त रिमांड मंजूर कर ली है ताकि और तथ्यों की पुष्टि हो सके।
इसी बीच एक मानवीय पहलू भी सामने आया है। आरोपी ज्योति मल्होत्रा अब तक अपना वकील नियुक्त नहीं कर पाई हैं। उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास वकील करने के लिए पैसे नहीं हैं और उन्हें यह भी नहीं पता कि वकील कैसे किया जाए। उन्होंने भावुक होते हुए यह भी कहा कि पिछले पांच दिन से मीडिया और पुलिस के अलावा कोई घर नहीं आया, पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने दूरी बना ली है।