weather 11 8

चम्बा में फंसे हरियाणा के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Himachal Pardesh हरियाणा

➤चंबा में भारी बारिश से सड़क और संचार व्यवस्था ध्वस्त
➤मनिमहेश यात्रा फिलहाल स्थगित, हजारों यात्री प्रभावित
➤हरियाणा के कई श्रद्धालु फंसे, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों और संचार व्यवस्था के ठप होने के चलते प्रशासन को मनिमहेश यात्रा अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी। इस आपदा का असर हरियाणा से यात्रा के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं पर भी पड़ा है। तीन दिनों तक इंटरनेट बंद रहने से यात्री और उनके परिजन खासे चिंतित रहे।

WhatsApp Image 2025 08 29 at 13.27.01 1

हालांकि अब हालात में सुधार होने लगा है और प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव के कारण रास्ते बंद हो गए थे, जिससे श्रद्धालु फंस गए। इस बीच प्रशासन ने stranded यात्रियों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 08 29 at 13.09.25

मनिमहेश यात्रा (चंबा) हेतु हेल्पलाइन नंबर:
📞 9816698166
📞 01899-226950, 226951, 226952, 226953

आपात स्थिति हेतु संपर्क करें:
📞 0177-2629688, 0177-2629439, 0177-2629939, 0177-2628940
Toll Free No.: 1070

चम्बा में फंसे श्रद्धालुओं के परिजन अपने परिजनों की स्थिति जानने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य लगातार जारी है और फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 08 29 at 13.27.02 1

चंबा से जांघी होते हुए 3 बसों में करीब 150 श्रद्धालुओं को पठानकोट भेजा गया है। इसके अलावा लगभग 100 श्रद्धालु अन्य बसों में बैठाए जा चुके हैं। श्रद्धालुओं की पूरी डिटेल बसों में दर्ज की जा रही है ताकि परिजनों को उनकी स्थिति की सही जानकारी दी जा सके।

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं। सड़क संपर्क बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और प्रशासन ने फंसे हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया है।