खरड़ के पास चंडीगढ़ हमीरपुर बस के शीशे तोड़ेकार सवार युवकों ने मारे पत्थर 1

पंजाब में सवारियों से भरी हिमाचल की बस पर हमला, बरसाए पत्‍थर, देखें वीडियो

Himachal Pardesh पंजाब
  • ● पंजाब के खरड़ में हिमाचल परिवहन निगम की बस पर अज्ञात लोगों का हमला
  • ● हमले में बस के शीशे तोड़े गए, लेकिन यात्री और चालक सुरक्षित रहे
  • ● घटना के पीछे भिंडरावाला पोस्टर विवाद की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

HRTC Bus Attack:पंजाब के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की हमीरपुर डिपो की एक बस पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर बस के शीशे तोड़ दिए। यह बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी और उसमें करीब 26 यात्री सवार थे। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री, चालक या परिचालक को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हमले से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बस परिचालक लवली कुमार के अनुसार, बस मंगलवार शाम सवा छह बजे चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए रवाना हुई थी। जब बस खरड़ पहुंची, तो एक गाड़ी ने ओवरटेक कर उसे रोकने का इशारा किया। जैसे ही बस रुकी, गाड़ी से दो युवक डंडे लेकर बाहर निकले और अचानक बस के आगे के शीशों पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। इस अप्रत्याशित हमले से बस में सवार यात्री घबरा गए, लेकिन हमलावर कुछ ही देर में मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही हमीरपुर बस अड्डा प्रभारी शिव कुमार ने इसकी पुष्टि की और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों और पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Whatsapp Channel Join

इस घटना के पीछे हाल ही में हुए भिंडरावाला पोस्टर विवाद की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को ही होशियारपुर में भी एक विवादित घटना सामने आई थी, जहां कुछ लोगों ने एक बस को हाईवे पर रोककर उसमें भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाए। इस मुद्दे को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी उठाया गया, जहां मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार से इस मामले पर चर्चा करने की बात कही।

एचआरटीसी की बसों पर लगातार हो रहे हमलों से यात्रियों में डर का माहौल बन गया है। हिमाचल प्रदेश की लगभग 450 बसें रोजाना पंजाब में आवाजाही करती हैं, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।