Manoj Thakur Arms Act Case: उड़ी हमले के बाद अपनी तीखी देशभक्ति कविताओं से पूरे देश में सुर्खियों में आए हिमाचल प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर के खिलाफ सरकाघाट थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 28 जनवरी को सरकाघाट की टिक्कर पंचायत के खठोगण गांव में गोली लगने से घायल हुई युवती प्रमिला के परिवार द्वारा दर्ज करवाया गया है। परिवार वालों का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें संगीन आरोप हेड कांस्टेबल पर लगाए गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 28 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में युवती प्रमिला को गोली लग गई थी। प्रारंभिक जांच में इसे बंदरों को भगाने के लिए एयर गन से चली गोली का मामला बताया गया था, लेकिन अब युवती के माता-पिता ने सीधे-सीधे पुलिस हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर को आरोपी बनाया है।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवती को पहले रिवालसर अस्पताल ले जाया गया था, फिर नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया, जहां वह अब भी उपचाराधीन है।
अब पुलिस जांच कर रही है कि गोली एयर गन से चली थी या किसी अन्य हथियार से। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि युवती के माता-पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।