➤नालागढ़ के होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश
➤पंजाब, हरियाणा, यूपी की 7 लड़कियां रेस्क्यू
➤होटल मालिक फरार, कर्मचारी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में पुलिस ने देह व्यापार के संगठित रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक होटल से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की 7 युवतियों को रेस्क्यू किया है। यह कार्रवाई नालागढ़ के सैनीमाजरा स्थित होटल भूपेंद्रा में की गई, जहां एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राकेश राय के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा।
पुलिस ने इस अभियान में एक व्यक्ति को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेजा, जिससे पुष्टि हुई कि होटल में देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद टीम ने होटल में दबिश दी और सात युवतियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। होटल का एक कर्मचारी गोपाल मौके पर पकड़ा गया, जबकि होटल के दो संचालक गफूर मोहम्मद और खलील मोहम्मद फरार हो गए।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गोपाल ही ग्राहकों से पैसे लेकर लड़कियों की ‘डीलिंग’ करता था। होटल संचालकों के खिलाफ थाना नालागढ़ में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि लड़कियों को पंजाब, हरियाणा और यूपी से लाकर यहां देह व्यापार में धकेला जाता था। पुलिस ने तीनों राज्यों से रेस्क्यू की गई युवतियों के परिजनों से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इससे पहले भी, 24 जुलाई को नालागढ़ के नंगल क्षेत्र में एक अन्य होटल में छापा मारकर चार युवतियों को रेस्क्यू किया गया था। यह घटनाएं दर्शाती हैं कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में देह व्यापार का अवैध धंधा किस कदर पनप रहा है। पुलिस अब लगातार ऐसे ठिकानों पर निगरानी बढ़ा रही है और रैकेट से जुड़े लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।