'Tiger 3' roars at the box office, earns more than Rs 100 crore in two days

बॉक्स ऑफिस पर ‘Tiger 3’ की दहाड़, दो दिन में की 100 करोड़ से ज्यादा कमाई

देश पानीपत बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन

‘टाइगर 3’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया। फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली और शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी पछाड़ दिया। हालांकि कुछ जगहों पर फिल्म को नुकसान भी हुआ।

सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर दिवाली मना दी है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई मनीष शर्मा की इस फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई की है। दो दिनों में ही फिल्म ने देश में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘टाइगर 3’ की कमाई में जहां दूसरे दिन लगभग 30 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, वहीं इसने दूसरे दिन के कलेक्शन में ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है। भाई दूज तक छुट्टियां हैं और अभी भी ‘टाइगर 3’ के पास इसे भुनाने का शानदार मौका है। ‘टाइगर 3’ दिवाली वाले दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। उस दिन इसने 44.5 करोड़ कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन यह कमाई और बढ़ गई

‘टाइगर 3’ दूसरे दिन का कलेक्शन

Whatsapp Channel Join

‘टाइगर 3’ YRF के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो ने चार चांद लगा दिए। वहीं विलेन बने इमरान हाशमी ने भी चौंका दिया। फिल्म को लेकर थिएटरों में शानदार क्रेज दिखा। दिवाली जैसे मौके पर भी लोग भारी संख्या में फिल्म देखने थिएटर्स पहुंचे। रात के शोज में भी अच्छी-खासी ऑक्यूपेंसी देखी गई। यह तो पहले दिन का हाल था। दूसरे दिन तो और भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

tiger 3 song leke prabhu ka naam salman khan at 57 grooving with katrina kaif in saffron on an item number netizens drop digs comments trolls 001

‘टाइगर 3’ ने दूसरे दिन यानी 13 नवंबर को उम्मीद से दोगुनी बढ़त दिखाई और सभी भाषाओं से मिलाकर 57.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। हालांकि फिल्म ने तेलुगू भाषा से 87 लाख और तमिल भाषा से 22 लाख रुपये ही कमाए। इस तरह फिल्म का दो दिनों का टोटल कलेक्शन 102.02 करोड़ हो चुका है। इसमें अकेले हिंदी भाषा से ही फिल्म ने 99.43 करोड़ की कमाई की है।

दूसरे दिन ऐसा रहा थिएटर्स का हाल

सोमवार, 13 नवंबर को सुबह के शोज में ‘टाइगर 3’ की ऑक्यूपेंसी 21.69 पर्सेंट रही, जोकि दोपहर के शोज में बढ़कर 52.49 पर्सेंट और फिर शाम के शोज में 62.53 पर्सेंट हो गई। वहीं नाइट शोज में ऑक्यूपेंसी थोड़ी सी गिरकर 57.76 पर्सेंट पर आ गई।

featurreq1 1699867020

‘जवान’ को तोड़ा रिकॉर्ड, ‘पठान’ को नहीं पछाड़ पाई ‘टाइगर 3’

‘टाइगर 3’ भले ही पहले दिन ‘जवान’ को मात नहीं दे पाई थी, लेकिन दूसरे दिन की कमाई में इसने शाहरुख खान की फिल्म को पछाड़ दिया। ‘जवान’ ने रिलीज के दूसरे दिन 53 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, पर सलमान खान स्टारर 57.52 करोड़ के साथ आगे निकल गई है। हालांकि यह अभी भी ‘पठान’ को पटखनी नहीं दे पाई।

massive set to be constructed for salman srk action scene in tiger 3 001

दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ की ग्रोथ को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि यह 55 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि दो दिनों में यह 100 करोड़ कमा लेगी। लेकिन यह इस आंकड़े को भी पार कर गई और गजब की ग्रोथ दिखाई। फिल्म दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। दिवाली निकल चुकी है, लेकिन ‘टाइगर 3’ के पास अभी भी भाई दूज और न्यू ईयर्स डे का मौका है।

इन सर्किट में छाई ‘टाइगर 3’, दिखी ग्रोथ

दरअसल हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, 14 नवंबर को गुजराती न्यू ईयर्स डे है, जोकि एक छुट्टी का मौका है। ऐसे में भारी संख्या में लोग फिल्म के लिए थिएटर्स का रुख कर रहे हैं। हालांकि न्यू ईयर्स डे यानी नए साल का दिन इतना खतरनाक रिकॉर्ड तोड़ने वाला नहीं होगा, पर हिंदी भाषी क्षेत्रों में ‘टाइगर 3’ की पकड़ मजबूत रहेगी। गौर करने वाली बात यह है कि रविवार, 12 नवंबर को इन हिंदी क्षेत्रो में ‘टाइगर 3’ का प्रदर्शन कमजोर रहा था, पर मंगलवार यानी 14 नवंबर को इन्हीं सर्किट में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया। गुजरात जैसे सर्किट में ‘टाइगर 3’ ने सोमवार (13 नवंबर) को बढ़त दिखाई। चूंकि 14 नवंबर को न्यू ईयर्स डे है, तो कमाई का आंकड़ा और बढ़ेगा।

104937580

दूसरे दिन के बिजनेस का हाल

‘टाइगर 3’ का दूसरे दिन का बिजनेस पूरी तरह से उत्तरी दिल्ली/यूपी पर निर्भर है, जहां दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गजब का उछाल दिखा। वहीं पूर्वी पंजाब में भले ही कमाई का आंकड़ा कुछ खास न रहा हो, लेकिन वहां भी बढ़त दिखी है, और यह ‘टाइगर 3’ के लिए बहुत जरूरी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि त्योहारी मौका होते हुए भी फिल्म ने पंजाब सर्किट में पहले दिन सुस्ती दिखाई थी। लेकिन छोटे सेंटरों में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है।