16 Dec 2023 पंचांग एवं राशिफल

देश धर्म पानीपत हरियाणा

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🌹 दिनांक : 16 दिसम्बर 2023🌷

🌹 दिन – शनिवार🌷

Whatsapp Channel Join

🌹 विक्रम संवत – 2080🌷

🌹 शक संवत – 1945🌷

🌹 अयन – दक्षिणायन🌷

🌹 ऋतु – शरद🌷

🌹 मास – अश्विन🌷

🌹 तिथि – चतुर्थी🌷 

🌹 नक्षत्र – श्रावण🌷

🌹 अमान्ता महीना – भाद्रपद🌷

🌹 योग – व्याघात🌷

🌹 सूर्योदय – सुबह 7:15 पर🌷

🌹 सूर्यास्त – शाम 5:26 पर🌷

🌹 प्रथम करण – वणिजा🌷

🌹 द्वितीय करण – विष्टि🌷

🌹 दिशाशूल- उत्तर🌷

🌹 चंद्रराशि – मकर🌷

🌹 सूर्यराशि – वृश्चिक🌷

🌹 शुभमुहूर्त – अभिजीत🌷

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇पंचांग की जरूरत :

पंचांग का उपयोग मुख्यत्वे, काल गणना, तिथि वार, व्रत, शुभ मुहूर्त, देखने के लिए पंचांग का उपयोग किया जाता है. ज्योतिष गाइड के दैनिक पंचांग में नक्षत्र, योग, करन सहित, शुभ-अशुभ समय,  मुहूर्त, चंद्र बल, तारा बल पंचांग में आसानीसे उपलब्ध है। पंचांग का निर्धारण, ब्रम्हांड की गति पर निर्भर है. इसलिए जैसे जैसे पृथ्वी भ्रमण करती है, पंचांग समय क्षेत्र के अनुसार बदलता दिखाई देता है. इसलिए एक ही पंचांग अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग हो सकता है, इसलिए सही पंचांग का समय निर्धारण के लिए,  क्षेत्र को चुनना अति महत्वपूर्ण है।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇नक्षत्र : 

आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇योग :

नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम – विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇करण : 

एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं – बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇पंचांग क्या है :

पंचांग दैनिक ज्योतिषीय कैलेंडर है जो ग्रहों और सूक्ष्म स्थितियों के आधार पर चंद्र दिवस के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। इसमें पाँच विशेषताएँ शामिल हैं- तिथि (द लूनर डे), वार (सप्ताह का दिन), नक्षत्र (चन्द्र मेंशन), ​​योग (चन्द्र-सौर दिवस) और करण (आधा चन्द्र दिवस)। इन पांच विशेषताओं के आधार पर, ज्योतिषी किसी भी नए कार्य या हिंदू धार्मिक अनुष्ठान को शुरू करने के लिए मुहूर्त या शुभ समय का निर्धारण करते हैं और इसके साथ-साथ अशुभ समय को भी देखते हैं जिससे हर किसी को बचना चाहिए।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇दैनिक पंचांग और उसका महत्व

प्राचीन ऋषियों और वेदों के अनुसार, जब कोई व्यक्ति पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करता है, तो वह सकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया देता है और व्यक्ति को उसके कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद करता है। हिन्दू दैनिक पंचांग इस सौहार्द को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसके उपयोग से व्यक्ति को तिथि, योग और शुभ-अशुभ समयों में ज्योतिषीय अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है। जिससे हम सूक्ष्म संचार के आधार पर उपयुक्त समय के बारे में जान सकते हैं और अपने समय और कार्य का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

ज्योतिषी लोगों को सुझाव देते हैं कि वे अपने दैनिक पंचांग को रोजाना देखें और किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए इसका पालन करें जैसे कि वैवाहिक समारोह, सामाजिक मामलों, महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, उद्घाटन, नए व्यापार उपक्रम आदि जैसे शुभ कार्यक्रम इसके अनुसार करें।

🎍🍎🌷🍎🍇🍎🌷🍎🎍

🍇राशिफल :

🎍मेष राशि : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

image 185

आज व्यापार में आपको उम्मीद से कम ही लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग बनेंगे। किसी दूसरे पर अपने काम थोपने की कोशिश करने से आपको बचना चाहिए। किसी काम को लेकर आपको जल्दबाजी करने से भी बचना चाहिए, नहीं तो वह का खराब हो सकता है। आज आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा कठिन होगा। कहीं रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। किसी दूसरे की ज्यादा आलोचना करने से आपको बचना चाहिए। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जाएंगे। दोस्तों से होने वाली कुछ जरूरी मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद होगी।

image 184

🎍वृष राशि : (ई, , , , वा, वी, वू, वे, वो)

image 186

ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपकी कार्य क्षमता भविष्य में फायदा दिलायेगा। आप परिवारवालों के साथ सुखद समय बितायेंगे। सामाजिक स्तर पर आपका रूतबा बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। विदेश यात्रा का मन बना रहे है तो अभी रुक कर जाएं। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

image 184

मिथुन राशि :  (का, की, कू, , , , के, को, ह)

image 187

आप काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे। आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे। जरूरतमंद की मदद के लिए आप हरसंभव कोशिश करेंगे। आपको इसमें फायदा भी होगा। आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा। आज किसी जरूरी काम से भागदौड़ करनी पड़ सकती है,लेकिन काम में सफलता भी मिलेगी। कृषि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज धन लाभ होगा। खेल में प्रर्दशन आज बेहतर रहेगा। महिलाएं आज किसी समारोह में जायेंगी साथ ही मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

image 184

🎍कर्क राशि : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो)

image 188

आज आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करेंगे। आप अपने भविष्य को लेकर कोई जरूरी प्लानिंग भी बनायेंगे। किसी नए काम पर सोच-विचार करेंगे। कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको जल्दी मिलेगी। आपको अपनी मनपसंद की कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। विद्यार्थियों को आज करियर में नयी सफलता मिलेगी। आपका दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा, आप अपने साथियों को खुश रखने की कोशिश करेंगे। घर के बुजुर्गों के शुगर लेवल का ध्यान देना चाहिए साथ ही दवाइयां समय-समय पर देते रहें।

image 184

🎍सिंह राशि : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

image 189

करियर के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा। सफलता आपके कदम चूमेगी। ऑफिस में आज आपके कामों की तारीफ होगी। आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, इससे लोग आपके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेंगे। मेहनत के परिणाम जल्द ही आपको मिलेंगे। महिलाओं को आज कोई खास खुशखबरी मिलने वाली है। साथ ही कोई मन की इच्छा पूरी भी होगी। घर में सुख-शांति बनी रहेगी। आपसी विश्वास और सहजता के सहारे आपके रिश्ते में मजबूती आयेगी।

image 184

🎍कन्या राशि : (ढो, , पी, पू, , , , पे, पो)

image 190

शाम के समय जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर करने जायेंगे। आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपके रुके हुए काम में सहयोगी से मदद मिलेगी। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज परिवार की जिम्मेदारियां मिलेगी। मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी। कुल मिलकर आज आपका दिन ठीक रहने वाला है।

image 184

🎍तुला राशि : (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)

image 191

खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। नए व्यवसाय शुरू करने का मौका मिलेगा। धार्मिक कार्यों मे सहयोग देने से समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा। दाम्पत्य जीवन बेहतर बना रहेगा। आपके आसपास चहल-पहल रहेगी। परिवार के साथ कहीं जाने की योजना बनायेंगे।

image 184

🎍वृश्चिक राशि : (तो, , नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)

image 192

आपका सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा,जिससे आपके चहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे। आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी। अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। साथ ही दूसरों से उम्मीदें भी ज्यादा रहेंगी। आज कार्यों में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। कहीं घूमने जायेंगे।

image 184

🎍धनु राशि : (य, यो, भा, भि, भू, , फा, , भे)

image 193

आज किसी काम को करते समय आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए। जिससे आपके काम आसानी से पूरे होंगे। किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए। नौकरीपेशा वालों को कुछ लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए। छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। कई दिनों से चली आ रही आर्थिक समस्याएं आज खत्म हो जायेंगी। शत्रु पक्ष आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे। घर में शांति का माहौल बना रहेगा।

image 184

🎍मकर राशि : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

image 194

आप कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करेंगे। आप अपने कार्यों को पूरा करने में बहुत हद तक सफल होंगे। आपको किसी उलझन से छुटकारा मिलेगा। आप शाम को बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिए बाहर जायेंगे। आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर बनेगा। किसी नये काम की शुरूआत करने पर परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश होंगे। मित्रों के साथ किसी गलतफहमी की वजह से अनबन हो सकती है। लेकिन चिंता ना करें पहले की तरह जल्दी सब ठीक हो जायेगा।

image 184

🎍कुम्भ राशि : (गू, गे, गो, , सी, सू, से, सो, द)

image 195

आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। किसी जरूरी काम को पूरा करने में आप सफल होंगे। बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। रोजगार के मामले में आप किसी जानकर व्यक्ति से सलाह लेंगे। करियर से रिलेटेड आपको कई अच्छे मौके मिलेंगे। आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई जरूरी योजना बनायेंगे। किसी काम को संतुलन बनाकर करने से वह समय से पहले पूरा हो जायेंगे। नौकरी कर रहे लोगों की पदोन्नति होगी। आप अपने किसी दोस्त से मिलने उसके घर जायेंगे।

image 184

🎍मीन राशि : (दी, दू, , , , दे, दो, , ची)

image 196

किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। आज ऑफिस के काम से रिलेटेड आपको यात्रा करनी पड़ेगी। ये यात्रा लाभदायक भी रहेगी। आज व्यापार में आपको सफलता मिलेगी। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर आपको प्राप्त होगा घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। लवमेट के लिए आज का दिन खास है। दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, उनके साथ कहीं घूमने भी जायेंगे।

image 184

🎍(पं. दाऊजी महाराज, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं श्री अवध धाम मंदिर संस्थापक पानीपत) 🎍

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏