16th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana released

PM किसान Samman Nidhi Yojana की 16वीं किस्त आज होगी जारी, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातें में आएंगे 2-2 हजार, ऐसे करें चेक

चंडीगढ़ देश पंचकुला बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

किसान योजना के तहत सरकार अब तक किसानों के लिए 15वीं किस्त के पैसे जारी कर चुकी है। देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत की सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को साल 2019 में शुरु किया था। तब से ही इस योजना के माध्यम से किसानों को लाभ दिया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त आज किसान भाइयों के अकांउट में पहुंचाई जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निथि योजना से करोड़ो किसानों को सहायता दी गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते है। हर किस्त में दो हजार रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचा दी जाती है। बीते पांच सालों में योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को योजना के जरिए 2.81 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके है। आज करीब 9 करोड़ लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा। साथ ही किसानों के साथ पीएम मोदी संवाद भी करेंगे।

किन्हें नही मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है। ये राशि किसानों के खातों में तीन किस्तों में बांटी जाती है। आज पीएम मोदी द्वारा किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि जिन किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है साथ ही साथ आवेदन पत्र भरते समय अपने नाम में पिता का नाम, बैंक अकाउंट डिटेल में या फिर अन्य कोई गलती की है वह इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। किसान नीचे बताए गए तरीको के जरिए देख सकेंगे कि उनके अकाउंट में रुपये आए या फिर नहीं।

पीएम किसान पोर्टल पर चेक करें स्टेटस

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें। फिर कैप्चा भरें और ‘Get Status’ पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर आपके भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा।

पीएम किसान मोबाइल एप की लें मदद

सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से PM Kisan Mobile App डाउनलोड करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें। अब ओटीपी डालें और ‘Login’ पर क्लिक करें। फिर ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा।

किसान योजना में इन किसानों को मिलता है फायदा

शुरुआत में जब पीएम-किसान योजना शुरू की गई थी (फरवरी, 2019), इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों के लिए था। इसमें वो किसान शामिल थे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कम्बाइन्ड लैंड होल्डिंग (संयुक्त भूमि) थी। जून 2019 में स्कीम को रिवाइज किया गया और सभी किसान परिवारों के लिए इसे एक्सटेंड कर दिया गया। हालांकि, कुछ किसानों को अभी भी इस योजना से बाहर रखा गया है।

पीएम किसान से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे प्रोफेशनल्स के साथ-साथ 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स और पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरने वालों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।

अगर किस्त नहीं आई है तो क्या करें?

अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है, या कोई और अन्य सवाल है तो इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा। हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। गेट डिटेल्स क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा। यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं। अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुने और नीचे इसका विवरण भी लिखे। अब इसे सब्मिट करें। योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *