इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में भड़के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।
उनके खिलाफ भीड़ को उकसाने और भड़काने समेत कई आरोप हैं। कोर्ट ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई को जांच के आदेश दे दिए हैं।
क्या हैं आरोप
सीबीआई ने चार्जशीट में जगदीश टाइटलर के खिलाफ भीड़ को भड़काने और दंगे करवाने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उनके द्वारा भड़काई भीड़ ने दिल्ली के पुल बंगश गुरुद्वारे में आग लगाई, जिसमें तीन सिख जलाकर मारे गए थे। जगदीश टाइटलर के खिलाफ सेक्शन 147, 148, 149, 153(a), 188 आईपीसी और 109, 302, 295 और 436 सहित कई धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है।