Copy of thenewscaffeecontentcrafter 23 1
देश

  • अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से, 7 फीट ऊंचा बर्फानी बाबा का शिवलिंग
  • अब तक 3.50 लाख श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन, पिछली बार से 20% ज्यादा
  • सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर RFID, e-KYC समेत कई सुधार

AmarnathYatra: कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी के शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आ गई है। करीब 7 फीट ऊंचे इस शिवलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त क चलेगी। इस बार अब तक 3.50 लाख श्रद्धालु एडवांस में पंजीकरण कर चुके हैं, जो पिछले साल से 20% अधिक है

कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी के शिवलिंग की पहली झलक सामने आ गई है। इस बार शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा बना है, जिसे देखकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन छड़ी मुबारक के साथ संपन्न होगी।

Whatsapp Channel Join

यात्रा की तैयारियों के तहत देशभर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जोरों पर है। अभी तक करीब 3.50 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है। 15 अप्रैल से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चल रही है।

श्राइन बोर्ड ने यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस बार कई नए उपाय लागू किए हैं। इसमें e-KYC, RFID कार्ड, ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन, और ट्रैकिंग सिस्टम शामिल हैं। आतंकी घटनाओं के बावजूद रजिस्ट्रेशन पर कोई असर नहीं पड़ा है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

13 से 70 वर्ष की उम्र के भारतीय नागरिक अमरनाथ यात्रा में भाग ले सकते हैं। इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य है। श्रद्धालुओं के ठहरने और रजिस्ट्रेशन की सुविधा जम्मू, श्रीनगर, बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथा चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर की जा रही है।

श्राइन बोर्ड को उम्मीद है कि इस बार यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती है, इसलिए सभी जरूरी इंतज़ामों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।