virus hmpv

China से फिर उठी कोरोना जैसी तबाही की लहर! रहस्यमयी वायरस से मचा हाहाकार, जानिए क्या है यह नई बला?

देश बड़ी ख़बर

China में एक नया संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे पहले से ही डरी हुई दुनिया की चिंताएं और बढ़ गई हैं। कोरोना महामारी के बाद अब चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप फैलने लगा है।

इसके कारण अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ है और श्मशान घाट भी भर गए हैं, ठीक वैसा ही दृश्य जैसा कोरोना के दौरान देखने को मिला था। सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि चीन में HMPV के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे वायरस एक साथ फैल रहे हैं।

अब सवाल उठता है कि क्या चीन इस नए वायरस के बढ़ते मामलों को दबा रहा है? चीन का स्वास्थ्य महकमा इस वायरस के प्रकोप से पूरी तरह से निपटने में असमर्थ नजर आ रहा है। वहीं, यह वायरस भी कोविड-19 जैसे फ्लू जैसे लक्षण उत्पन्न करता है, जिससे चिंताएं और भी बढ़ गई हैं।

चीन के स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं, लेकिन यह वायरस अब तक पूरी दुनिया में पूरी तरह से समझा नहीं गया है। HMPV मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है, जो कि पहले कोरोना वायरस के भी सॉफ्ट टार्गेट थे।

HMPV क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक आरएनए वायरस है, जिसे 2001 में डच शोधकर्ताओं ने पहली बार पहचाना था। यह वायरस श्वसन संक्रमण (respiratory illness) का कारण बनता है और खांसी और छींक के जरिए फैलता है। यह वायरस सर्दी और वसंत के मौसम में सबसे अधिक सक्रिय रहता है।

हालांकि इस वायरस के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है, लेकिन चीन के स्वास्थ्य विभाग ने इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी है।

चीन के अधिकारियों का दावा है कि यह वायरस तेजी से फैल रहा है और 14 साल से कम उम्र के बच्चों में इसके मामले सबसे अधिक बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी तक चीन ने इस वायरस के बारे में पूरी जानकारी देने से कतराया है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं कि कहीं चीन इस मामले को भी दबा तो नहीं रहा है।

क्या फिर से चीन में कोरोना जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है? और क्या यह वायरस भी कोविड-19 जैसा तबाही मचाने वाला साबित होगा? इन सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं, लेकिन वैश्विक समुदाय पूरी तरह से चौकस है।

अन्य खबरें