Swati Maliwal Case

Swati Maliwal Case : कैमरे के सामने भावुक हुई आप राज्यसभा सांसद, बोलीं CM Kejriwal के आवास मिलने गई तो मारे थप्पड़ और लातें

देश दिल्ली

Swati Maliwal Case : आप आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट मामले के बाद पहली बार कैमरे के सामने आकर साक्षात्कार दिया है। उन्होंने मीडिया से बाचतीत में कहा कि वह 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थी। इस दौरान स्टाफ ने उन्हें ड्राइंग रूम में बैठाया। आरोप है कि उसी समय बिभव कुमार वहां पर आते हैं, उन्होंने हाथ छोड़ दिया। उन्होंने 7-8 थप्पड़ मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीट दिया।

स्वाति मालीवाल का आरोप है कि इस दौरान मेरा सिर टेबल से टकरा गया और मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। इस दौरान आप राज्यसभा सांसद ने भावुक होते हुए कहा कि मैंने यह नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा। मेरे करियर का क्या होगा। मेरे साथ यह लोग क्या करेंगे। मैंने सिर्फ यह सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली हैं कि आप हमेशा सच के साथ खड़े रहो। आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो। वहीं आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती।

स्वाति 13

स्वाति मालीवाल का कहना है कि पूरी पार्टी को मेरे खिलाफ उतार दिया गया है। हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है। हर दिन बोला जाता है कि मैं बीजेपी की एजेंट हूं। 9 साल से तो मैं पब्लिक लाइफ में हूं। उससे पहले मैं वर्ष 2006 के काम कर रही हूं। मैं वर्ष 2015 से तो सबके सामने काम कर रही हूं। मैंने कितने बड़े-बड़े मुद्दे इस देश में बिना डरे उठाए हैं, हर पार्टी जहां पर मुझे गलत लगा, मैंने एक्शन लिया है तो आज मैं भाजपा की एजेंट बन गई?

Whatsapp Channel Join

स्वाति 12

मालीवाल ने कहा कि जिस दिन तक मैंने शिकायत दर्ज की, उस दिन तक मैं लेडी सिंघम थी। मैं इस देश में महिलाओं में सबसे मुखर आवाज थी? लेकिन जैसे ही मैंने ही मैंने शिकायत दर्ज की तो मैं भाजपा की एजेंट बन गई। ये भी बोला जा रहा है कि भाजपा ने मुझे डराया। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज कर बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल वह पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं।

स्वाति 11

स्वाति मालीवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सबसे बड़ा राजदार और सबसे करीबी आदमी इस वक्त बिभव कुमार है। वह कोई आम पीए नहीं है। आप उसका घर देखिए, वह इतना बड़ा और लग्जीरियस है। उसे ऐसा घर दिया गया है, जो दिल्ली के किसी मंत्री को भी नहीं दिया गया। बिभव कुमार से पार्टी में सभी लोग डरते हैं। वह बहुत रसूखदार इंसान है। पार्टी में ऐसा माना जाता है कि अगर बिभव नाराज हो गया तो आप खत्म हो गए। उन पर पहले भी असॉल्ट के केस लगे हैं।

अन्य खबरें