2023 11image 15 47 476059481876987

पानीपत पहुंचे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई, कहा-पानीपत की धरा पर पहुंचकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं

देश पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि पानीपत की धरा पर पहुंच कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। क्योंकि यह भूमि मेरे दादा चौधरी भजन लाल की कर्मभूमि रही है। उन्होंने सांसद और मुख्यमंत्री के रूप में यहां की जनता की सेवा की है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, इसी क्रम में उन्होंने विधायकों को भी जोड़ने का काम किया है। इसी पहल के चलते मैं पानीपत पहुंचा हूं। यहां 5 वार्ड के कार्यक्रमों में भाग लूंगा। शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण एरिया में जनसंवाद का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता तक सरकारी की सभी लाभकारी योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है।

मीडिया से सवाल-जवाब में ये बोले भव्य

Whatsapp Channel Join

भव्य बिश्नोई से सवाल-जवाब सवाल: पांच राज्यों के चुनावों की किस तरह की तैयारियां है ? जवाब: मैं व्यक्तिगत तौर पर तो राजस्थान गया हूं। वहां पर जनता में गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली है। राजस्थान की सरकार पेपर लीक सरकार के नाम से जानी जाती है। महिला विरोधी सरकारी के नाम से जानी जाती है। राजस्थान के लोगों में एक ही चर्चा है कि किसी भी तरह इस सरकार को बदला जाए।

सवाल: हरियाणा में होने वाले चुनावों में बीजेपी को किस स्तर पर देखते हैं ?

जबाव: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले 9 सालों में जनता की खूब सेवा की है। जनता में खूब उत्साह है। वे तीसरी बार भी सीएम मनोहर लाल को सेवा का मौका देंगे।

सवाल: दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि बीजेपी ऐसी गंगा है, जिसमें किसी भी भ्रष्ट नेता को नहा दो, वो पवित्र हो जाता है?

जबाव: वैसे तो मैं सकारात्मक सोच रखता हूं। मैं किसी पर टिप्पणी करने में विश्वास नहीं रखता हूं। अगर दीपेंद्र हुड्‌डा ने यह बात कही है, तो ये बात उनके मुंह से शोभा नहीं देती है। जिस प्रकार से उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था। अगर उनके मुंह से ऐसी बातें निकलती हैं, तो ये उन्हें शोभा नहीं देती है। बीजेपी तथ्यों और सत्य के आधार पर बात करती है।

सवाल: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के चार सीएम के बयान पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?

जबाव: ये उनकी अपनी सोच है। वे मुझसे उम्र और तर्जुबे में बहुत बड़े हैं। मैं उनके खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। इतना जरूर कहूंगा कि जनता बहुत जागरूक है। चुनावों में जनता इन सब बातों का जवाब देगी।