शिक्षकों की हड़ताल पर सरकार का एक्शन मोड वेतन कटौती और सस्पेंशन का फरमान 2 1

कराची के करीब विध्वंसक INS विक्रांत, पाकिस्तान में बढ़ा तनाव

देश
  • भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड किया, पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को देश छोड़ने का आदेश
  • ईरान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से बात कर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की


नई दिल्ली। भारत का स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत कराची के बेहद करीब अरब सागर में तैनात कर दिया गया है। कराची, पाकिस्तान की एक प्रमुख वाणिज्यिक नगरी है, और अरब सागर से सटी हुई है। ऐसे में INS विक्रांत की मौजूदगी से पाकिस्तान की चिंता कई गुना बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान भी उसी क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहा है, ऐसे में INS विक्रांत की तैनाती सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। हर ओर से बदला लेने की मांग उठ रही है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमेटिक एक्शन शुरू कर दिए हैं। सबसे पहले भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का ऐलान किया। इसके बाद पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात डिफेंस एडवाइजर्स को 30 अप्रैल 2025 तक देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया। भारत में वैध वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भी तत्काल भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।

साथ ही भारत सरकार ने अपने नागरिकों से पाकिस्तान न जाने और जो पहले से वहां हैं, उनसे तुरंत वापसी की अपील की है। भारत के इन कड़े कदमों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन शुरू कर दिए हैं, जिनका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
इसी बीच
उधर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद के खिलाफ सभी मानवीय देशों को एकजुट होना चाहिए

Whatsapp Channel Join

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जनता के दुख और आक्रोश को साझा करते हुए हमले के दोषियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई का संकल्प जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के बंदर अब्बास में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति भी शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इससे पहले इटली, फ्रांस, मिस्र, इजरायल, जॉर्डन, जापान समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी पीएम मोदी से बात कर आतंकी हमले पर दुख और एकजुटता जताई है।