हिट एंट रन कानून पर जारी ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त हो गई है। मंगलवार शाम सरकार और ट्रांसपोर्ट संगठनों के बीच हुई बैठक में समझौता हो गया है। जिसके बाद केंद्रीय सचिव ने ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है।
केंद्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन कानून को लेकर मचा बवाल अब थमता नजर आ रहा है। मंगलवार देर शाम सरकार और ट्रांसपोर्ट संगठनों के बीच हुई मींटिग के बाद सरकार की ओर से ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की गई है।
ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोर कमेटी के चेयरमैन बल मलकीत ने हड़ताल समाप्त किए जाने की घोषणा की है। मलकीत ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के मसले पर हमारी मुलाकात और बातचीत हुई, अब हमें कोई दिक्कत नहीं है। सारे मसलों का समाधान हो गया है। इस बीच गृह सचिव अजय भल्ला ने कही कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ हिट एंड रन मामलों में दस साल की सजा वाले कानून पर चर्चा हुई है। यह कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है। हम एआईएमटीसी के साथ चर्चा के बाद ही इसे लागू करेंगे।
ये कानून आगे लागू नही होने देंगे : बल मलकीत सिंह
ट्रांसपोर्ट संगठन ने देशभर के ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने के लिए कहा है। संगठन को सरकार द्वारा कहा गया है कि फिलहाल इस कानून को लागू नहीं किया जाएगा और जब भी इस लागू करेंगे तो संगठन से बात करके करेंगे।
कोर कमेटी के चेयरमैन बल मलकीत सिंह ने कही कि सरकार ने कही कि 10 साल की सजी और जुर्माने का कानून अभी लागू नहीं है। इसके ऊपर हम आगे चर्चा करेंगे। हम आपको पूरा आश्वासन देते है कि ये कानून आगे लागू नहीं होने देंगे। आप लोगों की जो भी चिंता होगी, उसे सरकार के पास लेकर जाएंगे। अगर ये कानून लागू होता तो सरकार को हमारे शव के ऊपर से गुजरना होगा। उसके हाद ही सरकार ये कानून लागू कर पाएगी। बल मलकीत सिंह ने कही कि हम आपसे अपील करते है कि आपकी चिंता का हल निकल चुका है। आप अपने वाहनों पर आएं और बिना डर के चलाएं।
ड्राइवरों के चक्का जाम से हर तरफ मच चुकी थी अफरा-तफरी
देश भर में ट्रक ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया था। इसके कारण पेट्रोल पंपों पर ईंधन की कमी की अफवाह फैल गई थी। इसके बाद भारी संख्या में लोगों ने पंपों पर लाइन लगा दी थी। उधर कई राज्यों में जाम की स्थिति और पुलिस के साथ झड़पों की भी खबरें सामने आ रही थी।

