Akash Anand BSP successor

BSP प्रमुख Mayawati ने भतीजे Akash Anand को बनाया उत्तराधिकारी, अब पर्दे के पीछे नहीं सामने से करेंगे राजनीतिक पिच पर बैटिंग

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Bahujan Samaj Party : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पार्टी की एक बड़ी बैठक में एलान किया है कि उनके उत्तराधिकारी उनके भतीजे आकाश आनंद होंगे। हालांकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रभार मायावती खुद अपने पास रखेंगी। बसपा की राजनीतिक विरासत अब आकाश आनंद संभालेंगे।

मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। अभी तक आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में पर्दे के पीछे बसपा का कामकाज देख रहे थे। अब वह राजनीति की पिच पर सामने से खुलकर बैटिंग करेंगे। वहीं मायावती के इस फैसले का नेताओं और कार्यकर्ताओं स्वागत किया है। प्रदेश की राजनीति देखने वालों का कयास है कि बड़ी बैठक में हुए इस एलान से उत्तर प्रदेश की राजनीति और पार्टी की राजनीतिक लाइन पर बड़ा असर दिख सकता है।

माया 2

गौरतलब है कि बसपा को युवा नेता मिलने से कैडर काफी खुशी जता रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार को लखनऊ में हुई बैठक में ऐलान करते हुए पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। माना जा रहा है कि आकाश आनंद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Whatsapp Channel Join

माया

आकाश आनंद बसपा को अन्‍य प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के ल‍िए मजबूत करने का काम करेंगे। हालांकि नवंबर माह में हुए राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आकाश आनंद बेहद सक्र‍िय भूम‍िका निभाई थी। फिलहाल आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। लॉचिंग के बाद उनका पार्टी में कद बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं पार्टी की कमान एक युवा नेता को दिए जाने के फैसले से समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

माया 4

लोकसभा चुनाव में होगी आकाश आनंद की अग्नि परीक्षा

बता दें कि मायावती ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी। नवंबर माह में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में आकाश आनंद बसपा की नैया पार नहीं लगा सके। बसपा को राजस्थान में मात्र दो सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बसपा का सुपड़ा साफ हो गया। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

आकाश आनंद

गौरतलब है कि एनडीए और इंडिया दोनों में से किसी के साथ बसपा का गठबंधन नहीं है। ऐसे में आकाश आनंद के लिए लोकसभा का चुनाव राजनीति में अग्नि परीक्षा के समान साबित होगा। लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद की अग्नि परीक्षा में कामयाबी या नाकामी का फैसला जनता के हाथ में होगा।

आकाश आनंद 3

बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद पर एक नजर

बता दें कि आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आनंद कुमार भी पार्टी में सक्रिय रहे हैं। उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। हालांकि बाद में उन्हें इस पद से हटा दिया गया। वहीं आकाश की प्रारंभिक शिक्षा गुरुग्राम से हुई। बाद में उन्होंने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) किया।

आकाश आनंद 2

नौकरी में हाथ आजमाने की बजाय आकाश ने अपनी बुआ की विरासत को आगे बढ़ाने का रास्ता चुना। आकाश राजनीति में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में राजनीति में कदम रखा। उस दौरान आकाश आनंद पहली बार अपनी बुआ और बसपा प्रमुख मायावती के साथ सहारनपुर की एक रैली में दिखे। पिछले 6 वर्ष में आकाश की पार्टी में काफी सक्रियता बढ़ी है।

माया 7

वर्ष 2019 में भी उठी थी आकाश की मायावती के उत्तराधिकारी के रूप में चिंगारी

आकाश आनंद पहली बार चर्चा में तब आए, जब वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन किया था। उस वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान मायावती को फूल देते हुए उनकी फोटो भी वायरल हुई थी। इसी फोटो में मायावती के ठीक पीछे आकाश आनंद भी दिखाई दिए थे।

माया 9

गौरतलब है कि उस दौरान भी आकाश को मायावती के साथ देखकर राजनीतिक गलियारों में उनके उत्तराधिकारी होने की अटकलें सामने आई थी। फिर मामला धीरे-धीरे दबता चला गया। अब मायावती ने खुद बसपा की बड़ी बैठक में आकाश को अपने उत्तराधिकारी के रूप में स्वीकार किया है।