50 करोड़ का डॉग सतीश 3

दामाद की दुल्‍हन बनकर लौटी सास, खोले दिल के राज

देश

अलीगढ़ से फरार हुए दामाद और सास को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया, सास अनीता ने पति पर मारपीट और बेरोजगारी के आरोप लगाए
अनीता ने कहा– 1500 रुपये को लेकर पति पीटता था, शराबी है, दामाद राहुल मेरे दर्द को समझता है, उसी के साथ रहूंगी
पति खुद कहता था “दामाद के साथ भाग जाओ”, बार-बार के आरोपों और गालियों से तंग आकर लिया बड़ा फैसला


Aligarh mother-in-law elopement: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से फरार हुए सास और दामाद की कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। करीब दस दिन पहले घर से गायब हुए राहुल और उसकी सास अनीता उर्फ सपना को पुलिस ने बिहार के नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है। लेकिन गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे सामने आए हैं, वे और भी चौंकाने वाले हैं। अनीता ने पुलिस के सामने रोते हुए अपने पति जितेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए।

अनीता ने बताया कि वह राहुल के साथ इसलिए चली गई क्योंकि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था, कोई खर्च नहीं देता था और हर बात पर गालियां देता था। अनीता ने कहा कि वह अभी राहुल से शादी नहीं कर पाई है, पर उसका इरादा उसी के साथ रहने का है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अपने साथ सिर्फ मोबाइल और 200 रुपये लेकर गई थी। उस पर साढ़े तीन लाख रुपये नकद और जेवरात लेकर भागने का जो आरोप लगाया जा रहा है, वह पूरी तरह झूठा है।

Whatsapp Channel Join

अनीता का कहना है कि पति जितेंद्र छह-छह महीने तक घर में खाली बैठा रहता है, कोई कमाई नहीं करता और जब वह 1500 रुपये खर्च करती थी तो हिसाब मांगता था। अनीता ने कहा, “जो मेरी जिंदगी में आ गया है, अब मैं उसी के साथ रहूंगी। पति अपने बच्चों के साथ रहे। मैं राहुल को छोड़ने वाली नहीं हूं।”

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि अनीता ने कहा कि उसका पति खुद उसे ताना देकर कहता था कि वह दामाद के साथ भाग जाए। बार-बार के आरोपों और गंदी-गंदी गालियों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। अनीता ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि अलीगढ़ पुलिस उनकी तलाश में है, तो वे खुद ही लौट आए क्योंकि भागकर कहां जाते।

अब पुलिस की ओर से बयान आया है कि दोनों को कस्टडी में लिया गया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अनीता का असली नाम सपना है या कुछ और, लेकिन पुलिस ने कहा कि जल्द सभी तथ्यों की पुष्टि कर ली जाएगी।