Athlete Katie Moon praised Neeraj Chopra

Neeraj Chopra-Katie Moon : अमेरिकन एथलीट हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय की दीवानी, प्रशंसा में बोलीं वह भारत का गौरव

Sports गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर हरियाणा

Neeraj Chopra-Katie Moon : अमेरिकन महिला एथलीट केटी मून ने हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय एथलीट ओलिंपियन मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की सराहना की है। दो बार विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता एवं डायमंड लीग में महिलाओं की पोल वॉल्ट में नंबर एक केटी मून फिलहाल रविवार को होने वाली मुंबई मैराथन 2024 के 19वें संस्करण के लिए मुंबई में हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेलों और खिलाड़ियों पर बातचीत की। ​​​​​​एथलेटिक्स पर उनके प्रभाव के बारे में सवाल करने पर उन्होंने नीरज चोपड़ा का नाम लिया।

केटी मून ने भारत के मुंबई में बातचीत के दौरान बताया कि भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों और विश्व एथलेटिक्स में खिताब के साथ अमेरिकी वाल्टर के समान उत्कृष्टता हासिल की है। केटी मून ने नीरज चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक में नंबर एक बनकर उभरे हैं। हालांकि यहां क्रिकेट बड़ा खेल है। फिर भी नीरज चोपड़ा ने लोगों को ट्रैक और फील्ड में अपना कार्यक्रम देखने पर मजबूर किया है। मुझे लगता है कि यह एक उपलब्धि है। भारतीय खिलाड़ी पेरिस 2024 में भी अपने खिताब का बचाव करेंगे।

केटी 0

गौरतलब है कि ओलंपिक गेम्स और पोल वॉल्ट चैंपियन केटी मून मुंबई मैराथन 2024 की अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर, पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। वहीं नीरज चोपड़ा इसी साल होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए मेहनत कर रहे हैं। गत दिनों नीरज चोपड़ा ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा था कि वह पेरिस ओलिंपिक के लिए अभ्यासरत हैं और वह मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। नीरज का कहना था कि वह ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि यह मौका 4 वर्ष में एक बार आता है। वह पूरी मेहनत और लगन के साथ फिर देश को गौरान्वित करना चाहते हैं।

नीरज चोपड़ा

बता दें कि वर्ष 2023 नीरज चोपड़ा के लिए यादगार रहा है। उन्होंने सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। वहीं इस दौरान केटी मून ने शहर की ऊर्जा पर बातचीत करते हुए उन 59000 धावकों को शुभकामनाएं दी, जो टीएमएम 2024 के इस संस्करण में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई मैराथन कितनी विविधतापूर्ण है और इस घटना का शहर की संस्कृति पर प्रभाव पड़ता है। बता दें कि क्वालीफिकेशन के बाद केटी की नजर पेरिस खेलों में 5 किमी बाधा पर है। तीन महिला वॉल्टर्स जिन्होंने 5 मीटर की दौड़ पूरी की है, प्रतिस्पर्धा करेंगी, यह जानते हुए कि यह मेरे लिए प्रेरणा है।

केटी 1

उन्होंने कहा कि टीएमएम 2024 जैसे आयोजन हजारों लोगों को एकजुट होने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए एक साथ लाता है। उन्होंने लोगों को एक साथ लाने के लिए ऐसे आयोजनों की शक्ति पर जोर दिया। केटी मून ने कहा कि टाटा मुंबई मैराथन जैसी सहनशक्ति दौड़ के लिए प्रशिक्षण से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और एथलीट सही दिशा में आगे बढ़ते हैं।

केटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *