Amitabh Bachchan

Bollywood के शहंशाह की एंजियोप्लास्टी वाली बात निकली गलत, एकदम फिट और ठीक है बिग बी

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी होने वाली बात झूठ है। अमिताभ बच्चन ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि मैं एकदम ठीक और स्वस्थ हूं ये सब फेक है। इससे पहले खबरें सामने आई थी कि तबियत खराब होने के बाद शुक्रवार सुबह बिग बी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। खबर ये भी सामने आई थी कि अगर इलाज में जरा भी देरी हो जाती तो अमिताभ बच्चन को हार्ट अटैक आ सकता था। हालांकि बिग बी ने इन सभी बातों को खुद ही स्पष्ट कर दिया।

url 1

बिग बी ने आज दोपहर में एक्स पर पोस्ट किया, “हमेशा ग्रेटिट्यूड” माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया है।

amitabh bachchan health update 140317

अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है। बिग बी से मिलने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमघट लगा रहता है। वहीं अमिताभ बच्चन भी जलसा के बाहर फैंस के साथ मुलाकात करते है। बीते दिन अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस से मुलाकात की ये तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ ही बिग बी  ने लिखा था हम्बल्ड बीयोंड।

Whatsapp Channel Join

amitabh Bachchan1

बिग बी ने हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन संग आईएसपीएल में अपनी टीम का जश्न भी मनाया था। दरअसल इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) का उद्घाटन संस्करण चल रहा है। गुरुवार, 14 मार्च को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की टीम माझी मुंबई ने चेन्नई सिंगम्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। इसके बाद दोनों अभिनेताओं ने अपनी टीम के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया था।

अमिताभ बच्चन अपकमिंग फिल्मे

amitabh bachchan 759 201910308812

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास कईं प्रोजेक्ट्स हैं। वे जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें। बिग बी की पिछली फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन संग ‘गणपत’ थी।